इंडिया” में शामिल सीपीआई ने केरल में कांग्रेस को दी चुनौती, वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ उतारा उम्मीदवार
#cpi_announces_annie_raja_wayanad_candidate_rahul_gandhi_seat
लोकसभा तुनाव से पहले अपने ही सहयोगी दल कांग्रेस के रोज नई मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। अब “इंडिया” गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने केरल में कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी है।सीपीआई ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने जानकारी दी है। केरल की वायनाड सीट पर सीपीआई ने एनी राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से राहुल गांधी वर्तमान में सांसद हैं।
सीपीआई ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एनी राजा को महत्वपूर्ण वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया गया है। वर्तमान में यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास है। वहीं, पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे। यह एक अन्य महत्वपूर्ण सीट है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर करते हैं। वहीं, पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार त्रिशुर और पार्टी की युवा शाखा एआईवाईएफ के नेता सी ए अरुणकुमार को मवेलिककारा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़े था। केरल की वायनाड सीट और यूपी की अमेठी सीट से राहुल ने चुनाव लड़ा। दोनों ही सीटें कांग्रेस का गढ़ रही हैं। लेकिन अमेठी में राहुल भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए. हालांकि, वायनाड के रास्ते से वे संसद पहुंच पाए थे।
Feb 26 2024, 20:23