*मण्डल के हर एक गाँव मे पहुँच रहे किसान मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता*
*सुल्तानपुर में भाजपा किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा पूरे जिले में युद्ध स्तर पर जारी..जानिए*
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ ग्राम परिक्रमा यात्रा के माध्यम से युद्ध स्तर 7 गांव एवं 5 ग्राम सभाओं में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के निर्देशन व जिला महामंत्री धर्मेन्द्र द्विवेदी की अगुवाई में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो से संपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया गया,लाभार्थियों से संपर्क किया गया। तथा गांव चलो अभियान के पत्रक बाँट कर,केंद्र व यूपी सरकार के बारे में लोगो से राय भी ली गई तथा लोगो को आने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा करते हुए उन्हें सरकार द्वारा चलाई गई जन हितकारी,कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।आपको बताते चलें भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुआई व मंडल अध्यक्ष लोहारामऊ विनोद मिश्र की अध्यक्षता में सुबह 8 बजे ग्राम परिक्रमा यात्रा में लोहारामाऊ मंडल के चकरपुर गांव से होते हुए ग्राम नेवादा इसहाकपुर,जनऊपुर,पांडेतरा रैमानपुर,पीतांबरपुर कला बालीपुर सूदापुर,घासीपुर में गांव चलो अभियान का पत्रक वितरण किया गया,सरकार की उपलब्धि एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया,लाभार्थियों ग्रामीणों से संपर्क किया तथा लोगो से उनकी राय लेते हुए किसान मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम सभा सौरमौउ पहुंचे।
जहां मंडल के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुना गया। ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपांकुश चित्रांश, मंडल महामंत्री कुलदीप पांडे,राम बहादुर वर्मा,दिलीप मिश्र, बृजलाल यादव,प्रशांत कुमार, महंत नारायण मौर्या,विजय प्रताप कोरी,राम चंद्र मौर्य,दीपक पांडे,अजीत सिंह,नरेंद्र यादव, जितेंद्र गौतम,आदि लोग मौजूद रहे।

*सुल्तानपुर में भाजपा किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा पूरे जिले में युद्ध स्तर पर जारी..जानिए*
आपको बताते चलें भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुआई व मंडल अध्यक्ष लोहारामऊ विनोद मिश्र की अध्यक्षता में सुबह 8 बजे ग्राम परिक्रमा यात्रा में लोहारामाऊ मंडल के चकरपुर गांव से होते हुए ग्राम नेवादा इसहाकपुर,जनऊपुर,पांडेतरा रैमानपुर,पीतांबरपुर कला बालीपुर सूदापुर,घासीपुर में गांव चलो अभियान का पत्रक वितरण किया गया,सरकार की उपलब्धि एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया,लाभार्थियों ग्रामीणों से संपर्क किया तथा लोगो से उनकी राय लेते हुए किसान मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम सभा सौरमौउ पहुंचे।
जहां मंडल के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुना गया। ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपांकुश चित्रांश, मंडल महामंत्री कुलदीप पांडे,राम बहादुर वर्मा,दिलीप मिश्र, बृजलाल यादव,प्रशांत कुमार, महंत नारायण मौर्या,विजय प्रताप कोरी,राम चंद्र मौर्य,दीपक पांडे,अजीत सिंह,नरेंद्र यादव, जितेंद्र गौतम,आदि लोग मौजूद रहे।

राणा प्रताप कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।
सुलतानपुर में खेल दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रवीण अग्रवाल, नगर पालिका परिषद् चेयरमैन,सुलतानपुर और नरसिंह नाथ सिंह,हेलो चैंप्स स्कूल के चेयरमैन,और श्री संदीप सिंह,हेलो चैंप्स स्कूल के प्रबंधक थे। श्री रजनीश मिश्रा भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए वहाँ मौजूद थे।
उत्सव की शानदार आत्मा: प्राचार्या शुश्री साक्षी श्रीवास्तव और एकेडमिक हेड शुश्री आदिति पाण्डेय ने विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खेल में विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़,रिले दौड़,वाटर स्पंज रेस, लेमन एंड स्पून रेस, स्किपिंग रोप प्रतियोगिता, कागज़ चलने वाली रेस आदि में भाग लिया।
शिक्षकों की उपस्थिति: विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अनेक खेलों में भाग लिया। शिक्षकों ने भी इस खेल दिवस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जैसे कि देवांशी रचिता, अंजली मिश्रा, सोनाली शर्मा, वैशाली तिवारी, प्राग्या श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता आदि। *खेल दिवस का समापन: इस खेल दिवस में विद्यार्थियों ने मस्ती भरी शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्राचार्या और शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण था। हम इस सभी का स्नेहपूर्ण आभार व्यक्त करते हैं।
*थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर*
सुलतानपुर 24 फरवरी/जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी को राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैंडओवर के सम्बन्ध में कार्यदायी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रक्रिया जारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समय से पोर्टल को देखते रहें तथा डाटा फीडिंग का कार्य सही व शुद्धता के साथ करें। उन्होंने मत्स्य विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग,अण्डा व दुग्ध उत्पादन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने डाटा फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। इसलिये सभी विभाग निरन्तर प्रगति की फीडिंग गुणवत्तापूर्वक करते रहें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आवास विकास,विद्युत विभाग,कृषि विभाग,जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल,महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना,सौभाग्य योजना आदि विभागों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग पोर्टल का अवलोकन कर समय से डाटा फीडिंग का कार्य करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।
सुलतानपुर 24 फरवरी/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन आज पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला ने सभी को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण करके अपने आवंटित मतदेय स्थलों के आधारभूत सुविधाओं से संबंधित। सूचना व संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील प्लस की सूचना दो दिवस के अन्दर दिये गये प्रारूप को भरकर सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र ने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूचना तैयार करते समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करके ही सूचना तैयार करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम व वीवी पैट तथा निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी अगले माह प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जायेगा। बैठक को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी टीपी सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक व्यवस्था देख रहे डाॅ0 जनार्दन राय ने बताया कि आज की बैठक में कुल रिजर्व सहित 22 जोनल मजिस्ट्रेट व 195 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिभाग किये। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट विभिन्न कारणों बैठक में प्रतिभाग नहीं कर सके।
*सांसद ने 8.65 करोड़ से होने वाले विभिन्न कार्यों की दी सौगात*
साथ ही पार्किंग जोन में जिला पंचायत के 71.16 लाख रुपए से प्रवेश गेट,सीसी रोड एवं अन्य कार्य तथा नगर पालिका द्वारा लगभग 40 लाख रूपए से बाऊंड्रीवाल, खड़ंजा व मिट्टी भराई का कार्य होगा। पार्किंग जोन में सांसद मेनका संजय गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सुल्तानपुर शहर उत्तर प्रदेश के लिए मिशाल बनेगा।
उन्होंने कहा तीन महीने में बनकर तैयार होने वाले पार्किंग जोन से शहर की जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।उन्होंने कहा जल्द ही शहर को सीसीटीवी व ट्रैफिक लाइट की भी सौगात मिलेगी।उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव बाद एफएम रेडियो स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।उन्होंने बताया कादीपुर विधानसभा में नवोदय विद्यालय तैयार हो गया है।जल्द ही बच्चों का प्रवेश शुरू हो जायेगा। उन्होंने टांटिया नगर से पयागीपुर बाइपास पर स्थित पुल में पुनः क्रेक आने पर एनएचएआई के अभियंता से फोन पर वार्ता कर उसको तीन दिन में ठीक कराने को कहा। विधायक विनोद सिंह एवं एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद मेनका ने जिले में विकास का नया आयाम स्थापित किया है।वह जन-जन की आवाज है।उन्होंने नगर वासियों के लिए अभूतपूर्व काम किया है।इसके पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी एवं बार एसोसिएशन के महासचिव आर्तमणि मिश्रा ने भी संबोधित किया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद पांडे ने संचालन व नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,कृपा शंकर मिश्रा,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह,चन्दर प्रताप सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,विजय त्रिपाठी,शशीकांत पाण्डे, स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू,पूर्व प्रमुख शिव नारायण वर्मा, संजय सोमवंशी,बाबी सिंह आदि मौजूद रहे।
सुल्तानपुर,अयोध्या से प्रयाग जाते समय आज कलेक्ट्रेट गेट पर तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर अयोध्या धाम श्री जगतगुरु परमहंस आचार्य जी का जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।
जगतगुरु परमहंस आचार्य ने दारुल उलूम देवबंद के फतवे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है कहा कि यह फतवा संविधान विरोधी भी है और हिंदू विरोधी भी है देश में अराजकता का माहौल फैलाने वाला है देश को फिर से बांटने की बड़ी साजिश है इससे देश में आक्रोश प्राप्त हो गया है लोगों में घृणा फैलाने के लिए और हिंसा फैलाने के लिए यह फतवा जारी किया गया है जगतगुरु परमहंस आचार्य ने दारुल उलूम देवबंद पर प्रतिबंध लगाने की माग किया है उन्होंने कहा कि हजारों मदरसे दारुल उलूम देवबंद के द्वारा संचालित होते हैं जहां पर आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जा रही है संविधान विरोधी एवं हिंदू विरोधी होनेके लिए बच्चों का ब्रायन वास कराया जा रहा है देश का पार्टीशन धर्म के आधार पर हुआ और मुसलमान के हिस्से में पाकिस्तान बांग्लादेश आया जो इस्लामी राष्ट्र बन चुका है और बंटवारे से बचा हुआ जो भारत है हिंदुस्तान जो कि हिंदुओं का है इसको भी इस्लामी राष्ट्र बनाने के लिए अंदर-अंदर जिहादियों की खिचड़ी पक रही है दारुल उलूम देवबंद आतंकवादियों से जुड़ा हुआ है और संविधान विरोधी फतवा जारी कर रहा है यदि शासन प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो हिंदू समाज साधु संत दारुल उलूम देवबंद से संचालित जितने मदरसे हैं सबको तोड़कर फेंक देगा भारत में किसी भी तरह से गजवा ए हिंद की मानसिकता को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह हिंदुस्तान हिंदुओं का है भारत का बंटवारा जब हुआ था तो सारे मुसलमान के लिए पाकिस्तान बांग्लादेश दिया गया था जो मुस्लिम राष्ट्र बन चुका है यह हिंदुओं की उदारता है कि हिंदुस्तान में मुसलमान को हर तरह की आजादी दी गई है लेकिन आतंकवाद फैलाने की आजादी नहीं दी जाएगी जिहाद की आजादी नहीं दी जाएगी देश विरोधी नारा लगाने की आजादी नहीं दी जाएगी पत्थरबाजी करने की आजादी नहीं दी जाएगी राष्ट्रीय संपत्ति में आग लगाने की आजादी नहीं दी जाएगी और संविधान विरोधी फतवा जारी करने की भी आजादी नहीं दी जाएगी जगतगुरु परमहंस आचार्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक दारुल उलूम पर बुलडोजर चल जाना चाहिए था और जो भी गजवा ए हिंद की बात करने वाले लोग देश विरोधी और हिंदू विरोधी है जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा की 15 दिन तक मैं इंतजार करूंगा यदि समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो अपने करोड़ों अनुवाइयों के साथ दारुल उलूम से संचालित होने वाले जितने मदर से हैं उनको तोड़कर फेंक दूंगा किसी भी कीमत पर संविधान विरोधी बयान और हिंदू विरोधी फतवा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव लडने के प्रश्न पर जगत गुरु ने कहा सनातन की रक्षा के लिए एवं मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाली काग्रेस को पूरे देश से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए देश में भारतीय जनता पार्टी जरूरी इसी कारण से मैं रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लडने की घोसड़ा की है और मेरी घोषणा के बाद सोनिया गांधी रायबरेली से भाग खड़ी हुई। एक प्रश्न के जवाब में जगत गुरु ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की स्वामी प्रसाद बहुत ही नीच दोगला प्रवृति का सनातन विरोधी व्यक्ति है।जिसका कोई स्तित्व नही है और धीरे धीरे खत्म होने के कगार पर है। कलेक्ट्रेट गेट बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए जिसमे पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,राजेंद्र तिवारी टांडा, कृष्ण नारायण तिवारी किन्नू रमेश शर्मा,रवि श्रीवास्तव ,सुरेंद्र वर्मा, नारायण राय,नरेंद्र द्विवेदी,पप्पू ,संजय पांडे, दूध नाथ तिवारी,रामप्रवेश वर्मा, बब्बू मिश्र,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर,सड़कों पर भटकते विक्षिप्त के बढ़े हुए दाढ़ी-बाल व न जाने कब से पहने मैले- कुचैले कपड़ों से आती दुर्गंध से लोग उस के करीब से गुजरने को कतराते है। लेकिन सेवाभावी सोच रख कार्य करने वाली कटका क्लब सामाजिक संस्था के महामंत्री सूरज विश्वास की नजर उस पर पड़ी और संस्था की मदद से उन्होंने विक्षिप्त के बाल-दाढ़ी बनवाए,उसे नहलाया व अच्छे कपड़े पहनाकर भोजन कराने के साथ विक्षिप्त को भेजा।
बताते चलें कि शनिवार को नाई की दुकान बंद होने के चलते संस्था महामंत्री ने खुद ही बनाए बाल। संस्था के महामंत्री सूरज विश्वास बताते हैं कि बीते दिनों से उनको बाबूगंज बाजार में एक सड़क पर घूमता विक्षिप्त व्यक्ति दिखता है जो तुरंत संस्था को जानकारी देते हैं संस्था के पदाधिकारी पहुंचकर तत्काल प्रभाव से उसे नहला के अच्छे कपड़े पहनाकर और भोजन कराते हैं ।
इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने समाज से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी इस प्रकार से और भी मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग सड़कों- गलियों में भटकते हुए दिखें तो उन्हें दुत्कारे नही, न ही तिरस्कार करें। बल्कि दिमागी संतुलन खो चुके ऐसे लोगों को बैठाएं और कटक क्लब सामाजिक संस्था को सूचित करें संस्था उनके खाने-पीने और वस्त्र का प्रबंध करेगी। और यह कार्य किसी संस्था या वित्त विशेष का नहीं बल्कि मानव सेवा परम धर्म का कार्य है तथा इससे बड़ी कोई सेवा नही।
इस प्रकार के कार्यों में सभी बढ़कर हिस्सा लें। इस सेवा कार्य में मोनू यादव, बृजेंद्र मिश्रा, सरफराज, गुड्डू शर्मा, नन्हे विशेष भूमिका है।
Feb 25 2024, 16:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
88.7k