पीएम मोदी का राहुल गांधी पर जोरदार हमला, बोले-कांग्रेस के युवराज ने मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा
#pm_narendra_modi_hits_back_at_rahul_gandhi_statement
उत्तर प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि काशी में युवा नशा कर के रोड पर नाच रहे हैं। अब इस मामले को लेकर पीएम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के युवराज ने मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा, लेकिन वो नहीं जानते हैं कि बनारस के साथ-साथ यूपी का अपमान कोई नहीं भूलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं। शुक्रवार को पीएम ने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने जनसभा भी की। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनास डेयरी को उद्घाटन कि। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 10 साल में काशी ने मुझे बनारसी बना दिया है। यहां आए बिना मेरा मन नहीं लगता है। हमारी सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बना रही है। पूर्वांचल में नौकरी के नए अवसर बनेंगे। काशी में कचरे से कंचन बनाने का नया मॉडल आया। वाराणसी में विकास का डमरू बज चुका है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा नशेड़ी हैं। यह कैसी भाषा है? उन्होंने कहा कि जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब राहुल गांधी अपनी हताशा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर निकाल रहे हैं। पीएम ने कहा कि यूपी के युवा लोग तो विकसित राज्य बनाने में जुटे हैं।
पीएम ने कांग्रेस की बौखलाहट का कारण बताया
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 6 दशक के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना। पीएम ने आगे कहा कि आजकल तो इनके गुस्से का, इनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है। इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं। मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है।
पीएम ने विपक्षी गठबंधन भी पर बोला हमला
इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव के समय साथ आते हैं और बाद में सन्नाटा छा जाता है। बनारस के साथ-साथ पूरा यूपी जानता है कि माल वही है, बस पैकिंग नई है।आज पूरे देश में बस एक ही मूड है, अबकी बार मोदी की गारंटी है। यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का फैसला किया है। काशी यूपी ही नहीं देश की एक महत्वपूर्ण खेल नगरी बनेगी। आने वाले पांच सालों में निवेश और नौकरी इसके हब के रूप में काशी की भूमिका सशक्त होगी।
Feb 23 2024, 19:00