कब होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान?
#lok_sabha_elections_2024_schedule_know_when
लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अप्रैल-मई में आम चुनाव कराए जाने की संभावना है।चुनाव आयोग ने पिछले दिनों बैठक कर बता भी दिया कि हमारी चुनाव को लैकर तैयारी पूरी हो गई है। ऐसे में हर कोई तारीखों के ऐलान होने का इंतजार कर रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान कर सकता है। 2024 के लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं।
वोटिंग से कितने दिन पहले होता है तारीख का ऐलान
पिछले चार आम चुनावों (2019, 2014, 2009 और 2004) पर नजर डालें, तो चुनाव आयोग ने चुनाव तारीख की घोषणा और वोटिंग के बीच लगभग 40 से 50 दिनों का अंतर रखा है। 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में हुए थे, लेकिन चुनाव आयोग ने मार्च के शुरुआत में ही तारीखों का ऐलान कर दिया था। आयोग ने 2014 और 2009 में भी मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था।
इस बार लड़ाई एनडीए बनाम 'इंडिया'
इस बार एनडीए के सामने यूपीए नहीं बल्कि 'इंडिया' गठबंधन के बीच है। हालांकि इस नए गठबंधन से जदयू, टीएमसी, आप, सपा समेत बड़ी पार्टियां अलग हो गई हैं। वहीं एनडीए तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है। यूपीए को खत्म कर ही नए महागठबंधन इंडिया को बनाया गया था। इंडिया गठबंधन में इस बार कांग्रेस, डीएमके, सीपीआई, आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी(शरद पवार), शिवसेना(यूबीटी), सपा, आजाद समाज पार्टी, सीपीआई(माले). आयूएमएल, केएमडीके, एमकेके, एमडीएमके, वीसेके, जेकेपीडी, पीडब्लूपी शामिल हैं।
Feb 23 2024, 16:25