किसान आंदोलनः26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च, 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी महापंचायत
#farmers_will_do_tractor_march_across_the_country_on_26th_february
पंजाब के किसानों द्वारा जारी दिल्ली मार्च और प्रदर्शन के बीच आज गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी बैठक की है।इसमें देशभर के कई राज्यों से पहुंचे किसान नेताओं ने हिस्सा लिया।बैठक में 26 फरवरी को देशभर में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च करने का फैसला लिया है। वहीं, 14 मार्च को किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने आगे के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी है।
किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्रराहां ने बताया कि 23 फरवरी को किसान पूरे देश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के पुतले फूकेंगे। खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत पर किसान नेताओं ने दुख जताया और श्रद्धाजंलि अर्पित की। किसान नेताओं ने कहा कि किसान संगठन पूरे देश में रोष और काला दिन के रूप में प्रदर्शन करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने और 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि किसान आंदोलन को लेकर एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी में वो मेंबर होंगे, जिन्होंने पहले आंदोलन लड़ा है। 6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। कमेटी में जोगिंदर उग्रहण, बलबीर राजेवाल, दर्शनपाल, हनन मोला, रमिंदर जीत पटियाला सदस्य होंगे।
बयान में कहा गया है कि 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। कृषि क्षेत्र को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकला जाए। दिल्ली हाईवे पर मार्च निकाला जाएगा। नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। पूरे देश के हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च होगा। यह मार्च पंजाब में अमृतसर से शंभू बॉर्डर तक होगा। 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान पर महापंचायत होगी। किसान नेताओं ने कहा कि कल संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से काला दिवस मनाया जाएगा।
बता दें कि फसलों की एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफ करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने, लखीमपुरी खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे देने सहित आंदोलकारी किसानों की कई मांग है। जिसको लेकर प्रदर्शन जारी है।
Feb 23 2024, 10:01