शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, आईपीएल 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी, जानें क्या है वजह
#mohammedshamiruledoutfromipl2024dueto_injury
मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला। वो टखने की चोट से जूझ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि शमी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं। शमी का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और पिछले दो सीजन में टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा।
न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' के हवाले से बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बाएं टखने की इंजरी के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। शमी की इंजरी को सर्जरी की ज़रूरत होगी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी को सर्जरी के लिए इंग्लैंड भेजा जा सकता है।सूत्र ने अपने बयान में कहा- शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का विशेष इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे और उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद वह खेल सकते हैं।उन्होंने आगे कहा- हालांकि, इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है और अब एकमात्र विकल्प सर्जरी बची है। वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके रवाना होंगे।
शुभमन के लिए “शुभ” संकेत नहीं
मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लीडिंग विकेट-टेकर रहे हैं. पिछले सीजन में तो इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी. 2022 में इस तेज गेंदबाज ने 20 विकेट हासिल कर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. साफ है इस सीजन में गुजरात टाइटंस को शमी की कमी खलने वाली है. गुजरात के लिए बड़ी बात ये है कि अब हार्दिक पंड्या भी उनके साथ नहीं है और शमी के नहीं खेलने से उसे एक और अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलने वाली है. इस बार तो उनका कप्तान भी नया है। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है और अब उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी की संभावना नहीं
हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए शमी ने अपने एक दशक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं। शमी के लिए अब इसकी बहुत कम संभावना है कि वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (अक्टूबर नवंबर) के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत के टेस्ट मैचों से पहले वापसी कर पाएं। 33 वर्षीय शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
Feb 22 2024, 16:24