*अलाव तापने को लेकर हुए विवाद में एक को पीटा*
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में अलाव तापने को लेकर हुये विवाद में एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई पीडित की तहरीर पर पुलिस ने लीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया |सकरन थाना क्षेत्र के पिपरा अर्जुन सिंह गांव निवासी रामसिंह शनिवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था तब तक वहां गांव के ही उमेश,विजय,छोटकन्नू आ गये और अलाव तापने लगे।
इसी बीच किसी बात को लेकर रामसिंह व उमेश के बीच गाली गलौज होने लगा उसके बाद तीनों ने मिलकर रामसिंह की लाठी डंडों से पिटाई कर दी रामसिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |














Jan 14 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k