*भाजपा सांसद राजेश वर्मा का स्वागत ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकास खंड क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला द्वारा एवं ग्राम अनिया कलां में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद राजेश वर्मा का स्वागत ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, कोई भी पात्र लाभार्थी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि, सरकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।
विशिष्ट अतिथि निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य, आवास स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा खंड, विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा,एडीओ पंकज कुमार वर्मा,नवीन कुमार जेई लघु सिंचाई, प्रधान विवेक शुक्ला, ,विश्ननू गुप्ता सचिव, शुभम् श्रीवास्तव प्रधान,डॉ सरोज लता, डॉ खुसनूद,
लोकसभा विस्तारक अंशुमान वर्मा, विधानसभा विस्तारक बालमुकुंद, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, देहात मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Jan 12 2024, 21:55