*शैक्षिक भ्रमण छात्रों के नैतिक और सामाजिक विकास होगा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के शिक्षण संस्थान मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के बीएड विभाग के प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षको का एक ग्रुप, संस्थान के प्राचार्य ऐश्वर्य प्रताप सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को अपने पाठ्यक्रम के अनुरूप पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए आगरा, फतेपुर सीकरी, भरतपुर, बरसाना, गोवर्धन,वृंदावन और मथुरा के लिए निकले टूर को हरी झंडी दिखा कर कॉलेज के चेयरमैन डाक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने रवाना किया।
इस मौके पर डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, शैक्षिक भ्रमण छात्रों के नैतिक और सामाजिक विकास के साथ साथ उनको प्रत्यक्ष दर्शन का भी लाभ प्रदान करता है, इस भ्रमण से बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे।
इस असर पर संस्थान की वाइस चेयरमैन सच्ची सिंह, के पी सिंह मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर अनूप सिरवैया , आईटीआई के प्रधानाचार्य दिनेश शुक्ला, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र श्रीवास्तव ,शिवपूजन सिंह, अभिलाषा मिश्र के साथ साथ टूर में जाने वाले बीएड के सभी प्रशिक्षु व प्रवक्ता उपस्थित थे ।
Jan 12 2024, 21:52