साइबर अपराधियों के निशाने पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा:फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड, कहा- गृह मंत्रालय से की गई है शिकायत
राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। उनके नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। राकेश सिन्हा ने बताया कि एक फेक ID बनाकर मैसेंजर पर पैसा मांगा जा रहा है। कुछ सामान बेचना चाहता है, व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा रहा है। एक शख्स CRPF का अधिकारी बनकर गाजियाबाद में संदेश भेजा कि 70 हजार में अपना ढ़ाई लाख का सामान बेचना चाहते हैं।
उसने मेरा नाम लेकर कांटेक्ट करने को कहा। इसकी सूचना मिलते ही मैंने गृह मंत्रालय के साइबर सेल को इसकी जानकारी दी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रकार कारवाई होगी। मुझे लोगों ने स्क्रीनशॉट भेजकर बताया कि आपके नाम से पैसा मांगा जा रहा है।
सांसद को फोन कर लोगों ने जानकारी दी। मुझे लगता है कि कोई जानने वाले लोग ही ऐसा कर रहे हैं। छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इस तरह के फ्रॉड का धंधा करता है, वह एक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को तरह-तरह से बरगलाने की कोशिश कर रहा है। इसकी शिकायत गृह मंत्रालय से की गई है, लेकिन तब भी यह कारनामा जारी है।
सोशल मीडिया पर लगाम लगाने लगाने के लिए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट कोशिश कर रहा है। इसको और गति से करना चाहिए। ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए। क्योंकि इसमें कभी भी कहीं भी धोखा हो सकता है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 11 2024, 21:11