नोटिस के बाद सरकारी आवास खाली नहीं कर रहा टीए
![]()
शिवकुमार जायसवाल*
सकरन (सीतापुर) बीडीओ द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी सरकारी आवास नही खाली कर रहा टीए मामले को लेकर ग्रामीण ने डीएम से की शिकायत |
विकास खंड सकरन में तैनात तकनीकी सहायक मनरेगा (टीए) प्रदीप चौधरी को विगत आठ वर्ष पूर्व ब्लाक मुख्यालय पर टाइप (1) आवास आवंटित किया गया था जिसका उपयोग टीए आफिस व आवास के रूप में करता था नियमानुशार संविदा कर्मचारी को सरकारी आवास का आवंटन नही होता है जिसको लेकर सांडा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मिश्र ने डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर सरकारी आवास खाली करवाये जाने की मांग की थी।
जिसमें सीडीओ ने तत्कालीन बीडीओ को टीए से सरकारी आवास खाली करवाये जाने का आदेश दिया था जिस पर तत्कालीन खंड विकास अधिकारी ने विगत वर्ष 17 जनवरी 2023 को टीए प्रदीप चौधरी को सरकारी आवास खाली किए जाने की नोटिस दी थी उसके बाद एक साल बीत जाने के बावजूद भी टीए द्वारा सरकारी आवास खाली नही किया जा रहा है।
जिस सम्बंध में राजकुमार मिश्र ने डीएम व सीडीओ को पत्र देकर टीए से सरकारी आवास खाली करवाये जाने की मांग की है |
मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया कि आवास खाली करने के लिए टीए को नोटिस दी गयी है जल्द ही सरकारी आवास खाली करवा लिया जायेगा |








Jan 11 2024, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k