*चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न*
नैमिषारण्य सीतापुर
सीतापुर।बुधवार को नैमिष तीर्थ स्थित पहला आश्रम में चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में समिति में दायित्वों की भी घोषणा की गई । पहला महंत नारायण दास को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया ।
आगामी फाल्गुन परिक्रमा की तैयारियों के दृष्टिगत इस बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महंत नारायण दास ने की । बैठक का संचालन विमल मिश्र ने किया । इस बैठक में सन्त-महंत व पुरोहितों ने अपने विचार रखे ।
सन्त आत्मप्रकाश मिश्र ने परिक्रमा के दसवें पड़ाव कोल्हुआ बरेठी पर अव्यवस्थाओं को दूर करने व परिक्रमार्थियों के रुकने की परंपरा फिर से शुरू करने की बात कही । इसी कड़ी में विभिन्न पड़ावों पर व्याप्त समस्याओं को सन्त-महंतों ने मजबूती से उठाया ।
इस अवसर पर पुरोहित प्रह्लाद दीक्षित ने पड़ावों पर अव्यवस्था का मुद्दा उठाया वहीं । बैठक के अंत मे 84 कोसीय की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमें पदेन अध्यक्ष नारायणदास, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश दास एवं प्रहलाद दास, मंत्री रामकुमारदास, उपमंत्री राघवदास, कोषाध्यक्ष बनगढ़ महंत सन्तोषदास खाकी, सचेतक विमल मिश्र व बालकदास को कार्यालय प्रभारी का पदभार सोपा गया।
वहीं सदस्य के रूप में सरोजनी देवी, सुरेश दास, चरण दास, सचिन दास का नाम रखा गया । इसी कड़ी में कोरोना पड़ाव का प्रभारी महेंद्र पांडेय, कोथावां का सन्तोष मिश्र, हरैया का शुभम सिंह, उमरारी पड़ाव का प्रभारी दुर्गा शंकर वर्मा को चुना गया।
आज सम्पन्न हुई सभा मे अंजनी दास, प्रीतम दास, प्रधान पुजारी राजनारायण पांडेय, पंडित आत्म प्रकाश जी, महंत राजू दास, महंत बालक दास, प्रहलाद दीक्षित, बट्टू शाहाबादी, पालूराम तिवारी, लवकुश आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 10 2024, 19:36