*प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंदेश नगर एवं पूरनपुर पांडे सराय में देश एव प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की।
कहा कि, सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए लाभदायक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार का परचम लहराने में अपना सक्रिय योगदान करें।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य बिना किसी रोक-टोक के किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्जवलाा योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को जहां निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है वहीं पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 6000 सालाना सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया। इस मौके पर एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख, रामनरेश त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, उत्तम वर्मा, प्रधान उमा देवी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याणओमेंद्र वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य, सचिव अविनाश रस्तोगी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Jan 10 2024, 19:35