चोर ने 2.25 लाख की चोरी को अंजाम दिया:दुकान में ग्राहक बनकर आया था, सीसीटीवी में दिख रहा है आरोपी
बेगूसराय में ग्राहक बनकर आए एक चोर ने दुकान से करीब सवा दो लाख रुपए नकद की चोरी कर ली। हालांकि, चोरी की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गई है। यह घटना तब घटी जब दुकान का स्टाफ सामान निकालने के लिए अंदर गया। तभी चोर ने मौका देखकर गले में रखे तकरीबन सवा दो लाख रुपए की चोरी कर ली। इस घटना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक धर्मवीर हाईवेयर एंड एंटरप्राइजेज की है।
दुकान में ग्राहक बनकर आये चोर ने दुकान मे सन्नाटा देख कर अपना हाथ साफ कर दिया। इस घटना मे तकरीबन साव दो लाख रुपया चोरी कर चोर फरार हो गया। घटना के संबंध में दुकानदार धर्मबीर कुमार ने बताया कि दिन में तकरीबन 3:38 में एक चोर दुकान में ग्राहक बनकर आया और मौका देखते ही चोर ने तकरीबन सवा दो लाख रुपए की चोरी कर ली। धर्मवीर कुमार ने बताया कि वह दुकान खोल कर बैठे हुए हैं।
चोर किस नियत से आता है। किस तरह चोरी करता है। वो क्या जाने। धर्मवीर कुमार नहीं बताया कि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जिसमें एक चोर चोरी करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। घटना के संबंध में उनके द्वारा सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।जहां पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है। लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी दुकान पर जांच करने के लिए नहीं पहुंचा है।
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस पूरी घटना पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए नारायण साहू ने बताया कि इन दिनों पुलिस की व्यवस्था ढीला चल रहा है। अपराध बढ़ रहा है। 6 महीने पहले भी सोने की दुकान में चोरी हुई थी लेकिन अब तक उसका उदभेदन नहीं हो पाया है न हीं चोर पकड़े जा सके हैं। इस मामले में चोर को पकड़ना आसान है।
चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इसमें चोर का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है। फिलहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दिनदहाड़े चोरी के इस कारनामे और दुस्साहस की लोग चर्चा कर रहे हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 09 2024, 21:13