पति-पत्नी की दबंगों ने की पिटाई:घर में भी किया तोड़फोड़
बेगूसराय में दबंगों ने घर में घुसकर पहले पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों के द्वारा पीड़ित परिवार का घर तक तोड़ दिया। आने जाने का वाला रास्ता को भी बंद कर दिया। दोनों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में करवाया गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के गुप्ता बांध की है।
घायल पति-पत्नी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के गुप्ता बांध के रहने वाले महादेव दास और पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई है। घायल महादेव दास ने बताया है कि हम गुप्ता बांध पर घर बनाकर बरसों से रह रहे हैं। उन्होंने बताया है कि कुछ गांव के दबंग व्यक्ति जबरन घर पर चढ़कर मारपीट गाली गलौज और यहां से घर छोड़कर भागने की धमकी दी जाती है। अगर घर छोड़ कर नहीं जाओगे तो सभी परिवार को जान से मार देंगे। बताया है कि पहले दबंगों के द्वारा घर को तोड़फोड़ कर दिया। इसका विरोध किया तो दबंग के द्वारा मुझे और मेरी पत्नी को पीट-पीटकर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना कई बार दबंग के द्वारा दिया गया। इसकी लिखित शिकायत मटियानी थाना पुलिस को कई बार दिए। लेकिन इसके बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने बताया कि थक हार कर डीआईजी को आवेदन देकर जान माल एवं सुरक्षा की न्याय की गुहार लगाए थे। उन्होंने बताया है कि दबंग व्यक्ति है और लगातार मारपीट और गाली गलौज करते रहता है। इस दौरान पीड़ित महादेव दास ने बताया है कि गुप्ता बांध पर बरसों से घर बना कर रह रहे है। तभी घर को पूरी तरह से दबंगों के द्वारा तोड़फोड़ कर दिया और सबसे बड़ी बात है कि जिस रास्ते से हम लोग आते जाते थे। उसे रास्ते को भी आने जाने से पाबंदी लगा दी।
उन्होंने बताया है कि पिछले 4 महीने से लगातार मारपीट और जान से मारने की दबंग के द्वारा धमकी दी जाती है। इस दौरान दबंग के द्वारा कहा जाता है कि घर छोड़कर भाग जाओ नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। फिलहाल इस दबंग के दर से पूरे परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है। आपको बताते चले की इस दबंग के कर से पूरे परिवार घर छोड़ने को मजबूर है। वही संबंध में मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया है कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दी गई।आवेदन के अनुसार दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 08 2024, 21:34