*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने किया औचक निरीक्षण*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लच्छन नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने औचक निरीक्षण किया और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर गहनता से जांच की, इस दौरान खाने पीने की व्यवस्था एवं बच्चों के ठहरने के आवास का भी निरीक्षण किया, उन्होंने भीषण ठंड को लेकर स्नान करने के लिए गीजर व अलाव की व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्टाफ से सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर सुविधाओं को लेकर जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पायी गयी, जिसको लेकर उन्होंने विद्यालय के स्टाफ व ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला की प्रशंसा की।
उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने विद्यालय की साइड से निकले नाले के पानी को लेकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, वार्डन सुनीता भार्गव, सविता मौर्या, दरक्शा नूर, सुषमा देवी, अंजली वर्मा, सपना बाजपेई, कामिनी वर्मा, सादिक खान, शिखा तिवारी, जितेंद्र आदि उपस्थित थे।






कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज स्थित प्रसिद्ध ठाकुर द्वारा मंदिर से राम भक्तों की एक विशाल टोली ने भगवान श्री राम के रथ के साथ जय श्री राम के उदघोष के साथ प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत का वितरण किया। 
मुख्य कार्यक्रम ठाकुरद्वारा मंदिर में आयोजित किया गया जहां भारी संख्या में राम भक्तों ने जमा होकर प्रभु श्री राम के रथ के साथ हर घर में जाकर लोगों को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी दी और लोगों को आगामी 22 जनवरी को मंदिरों, घरों में दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन ठाकुरद्वारा मंदिर में बिधि विधान से हवन पूजन कर किया गया।
Jan 08 2024, 15:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k