नीतीश के आगे कांग्रेस ने घुटने टेक दिए:गिरिराज बोले- गठबंधन नहीं ठगबंधन, किम जॉन की तरह ट्रीट करती हैं बंगाल की सीएम
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल में ईडी पर लगातार हो रहे हमले पर कहा है कि कल भी कहा आज भी कह रहा हूं कि बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो गया है। बंगाल में संघीय ढांचा समाप्त हो गया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लोकतांत्रिक नहीं होकर डिक्टेटर की भूमिका में हैं
वह अपने को भारत से कटा हुआ समझती हैं, किम जॉन की तरह ट्रीट करती हैं। देश में लोकतंत्र को बचाना है तो ममता बनर्जी की सरकार को खत्म करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक दिए हैं और जब तक नीतीश को संजोयक नहीं बनाया जाएगा वो फुला कर बैठे रहेंगे।
अखिलेश यादव द्वारा न्याय यात्रा से पहले सीट बंटवारा करने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा है कि मेरा मानना है कि इंडी घमंडिया गठबंधन है। कोई खड़गे साहब का नाम संयोजक के लिए कहता है तो दूसरी ओर नीतीश कुमार मुंह फुलाकर घर बैठ जाते हैं।
फिर नीतीश बाबू के आगे कांग्रेस घुटने टेक देती है। सीट बंटवारा को लेकर आपस में मोल-जोल हो रहा है। किसी को डर है जेल जाने का, किसी को डर है हारने का। इसलिए यह गठबंधन नहीं है और गठबंधन होगा भी नहीं।
गिरिराज ने कहा कि कोई कहता है पंजाब में मैं 13 सेट लडूंगा, कांग्रेस भी दावा ठोक रही है। यह आपस में नीतियों के आधार पर गठबंधन नहीं है, स्वार्थ के आधार पर गठबंधन है। नीतीश बाबू को जब तक संयोजक नहीं बनाएगा वह मुंह फुलाए बैठे रहेंगे, उनको संयोजक बनाना अनिवार्य है।
वह बन जाएं तब फिर आगे की बात होगी। अखिलेश यादव कह रहे हैं कि सीट का बंटवारा पहले हो जाए और राहुल गांधी को अपनी यात्रा से मतलब है। राहुल गांधी जानते हैं कि गठबंधन होना नहीं है। यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है। कांग्रेस द्वारा मायावती के असंभावित रवैया पर गिरिराज सिंह ने कहा कि गठबंधन में किसी को किसी पर भरोसा नहीं है कि कौन क्या कर देगा।
बिहार में कांग्रेस को चार सीट दिए जाने की बात कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बात वह जानें कौन क्या करेगा, चार सीट दे या 14 सीट कांग्रेस को दे, मैं इतना जानता हूं कि स्वार्थ के आधार पर यह गठबंधन है, जिसका स्वार्थ सिद्ध नहीं होगा वह गठबंधन से अलग हो जाएगा। इस गठबंधन का वही हाल होगा कि दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 07 2024, 21:13