*ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा सचिवालय से लाभार्थियों पर पोषाहार उठा ले जाने का आरोप, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा देवी व बिंदेश्वरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री निवासी ग्राम गनेशपुर नेवादा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, पोषाहार केंद्र ग्राम नेवादा सचिवालय में है।
जहां पोषाहार वितरण हेतु लाया गया था, शनिवार को उक्त केंद्र पर पोषाहार वितरित किया जा रहा था केंद्र पर उषा देवी बिंदेश्वरी दोनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ममता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव मौजूद थी, लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया परंतु कुछ लाभार्थियों के अनुपस्थित होने के कारण पोषाहार शेष बच गया था।
जिसे रविवार को बचे हुए लाभार्थियों के मध्य वितरित किया जाना था, परन्तु केंद्र के अंदर कुछ लाभार्थी निवासी ग्राम नेवादा अपना पोषाहार लेने के साथ-साथ शेष बचा पोषाहार भी उठा ले गए, जिसके चलते अनुपस्थित लाभार्थियों को पोषाहार नहीं वितरित हो पाया, प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि पूरी घटना का वीडियो भी ममता महिला स्वयं सहायता समूह के लोगों के पास मौजूद है।
इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी ने बताया कि लगभग 40 लाभार्थियों के दाल, दलिया एवं तेल के पैकेट ग्रामीण महिलाओं द्वारा उठा लिए गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मामले का प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Jan 07 2024, 18:31