*मैच खेल रहे लड़के को दबंगों ने पीटा, केस दर्ज*
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) स्टेडियम में क्रिकेट खेलने पर दबंगों ने एक लडके को लाठी डंडों से पीटा लडके की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सकरन थाना क्षेत्र के उमराकलां गांव में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में शनिवार की साम क्षेत्र के बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे तब तक वहां पहुंचे क्षेत्र के कुटीपुरवा गांव निवासी गयाप्रसाद,अंकित,विकास आदि ने मैच खेलने से मना किया मगर बच्चे नही माने जिससे नाराज दबंगों ने सकरन निवासी रंजीत पुत्र प्यारेलाल यादव की लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
मारपीट देख मैच खेल रहे अन्य बच्चे भाग गये रंजीत ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल रंजीत को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजा जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया है |एसआई अंसार हुसैन रिजवी ने बताया कि रंजीत की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से, क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज स्थित प्रसिद्ध ठाकुर द्वारा मंदिर से राम भक्तों की एक विशाल टोली ने भगवान श्री राम के रथ के साथ जय श्री राम के उदघोष के साथ प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत का वितरण किया। 
मुख्य कार्यक्रम ठाकुरद्वारा मंदिर में आयोजित किया गया जहां भारी संख्या में राम भक्तों ने जमा होकर प्रभु श्री राम के रथ के साथ हर घर में जाकर लोगों को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी दी और लोगों को आगामी 22 जनवरी को मंदिरों, घरों में दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन ठाकुरद्वारा मंदिर में बिधि विधान से हवन पूजन कर किया गया।

कमलेश मेहरोत्रा

कमलेश मेहरोत्रा


कमलेश मेहरोत्रा



Jan 07 2024, 16:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k