*ट्रक को जांच के समय आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर मंडी सचिव ने वसूला एक लाख,33155 रुपए जुर्माना*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज में चना दाल ले जा रहे ट्रक को जांच के समय आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर मंडी सचिव ने वसूला एक लाख,33155 रुपए जुर्माना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव मंडी समिति के मंडी सचिव सुलेमान ने सूचना के आधार पर केसरीगंज लखीमपुर मार्ग पर जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक जिसमें 120 कुंतल चना दाल लदी थी।
जांच के लिए रोका ड्राइवर के द्वारा कोई भी आवश्यक प्रपत्र ना दिखा पाने पर उस पर मंडी शुल्क,8070,+4035 विकास सेस व शमन शुल्क 121050 रुपये का जुर्माना वसूला।
मंडी सचिव सुलेमान ने बताया कि उक्त दाल, फर्म जनवरी नाथ इंटरप्राइजेज सुल्तानपुर के द्वारा कानपुर से लोड कर कर धौरहरा भेजी जा रही थी।
जांच उपरान्त चना दाल लगभग 120कुंटल पाई गई इसके बाद वाहन चालक से टैक्स रशीद सहित वैध प्रपत्र दिखाने को कहा गया, ड्राइवर द्वारा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया गया जिसको संभागीय उपनिदेशक प्रसाधन/ विपणन मंडी परिषद लखनऊ डीडीए अपर जिलाधिकारी सीतापुर एवं उप जिलाधिकारी को संज्ञानित करते हुए 1,33155 रुपए समन शुल्क जुर्माना वसूला गया।



कमलेश मेहरोत्रा

कमलेश मेहरोत्रा


कमलेश मेहरोत्रा






Jan 07 2024, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k