सिमरिया के गंगा घाट पर जलेंगे एक लाख दीप: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मनाने की तैयारी
अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को जिले के सभी गांव में अयोध्या की तरह भव्य दीपावली मनाएं जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सभी आयाम के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पूजित अक्षत देकर आह्वान कर रहे हैं।
22 जनवरी को सभी सनातन धर्मावलंबियों के घर दीपावली की तरह जगमग करने के साथ सभी मंदिरों में भव्य नजारा प्रस्तुत करने की व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिमरिया धाम के नमामि गंगे घाट पर एक लाख दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीराम एवं उनके पूर्वज के प्रति श्रद्धा अर्पित करेंगे
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री एवं अभियान प्रमुख विकास भारती ने बताया कि सभी गांव में एक जनवरी से घर-घर अक्षत देकर 22 जनवरी को भव्य और दिव्य दीपावली मनाने के लिए लोगों को निमंत्रित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी गांव में दीपावली मनाने की तैयारी की जा रही है। दोपहर में ठीक एक बजे सभी मंदिरों में एक साथ घंटी और आरती के स्वर गूंजेंगे। कई जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव टेलीकास्ट किए जाने की भी तैयारी की जा रही है।
इधर गंगा समग्र द्वारा भी जोरदार तैयारी की जा रही है। गंगा समग्र के उत्तर बिहार प्रांत संयोजक-सह-विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने बताया कि श्रीराम के कुल का सीधा संबंध माता गंगा से रहा है। श्रीराम के पूर्वज भागीरथ के कठोर तप से गंगा धरातल पर आयी। ऐसे में श्रीराम, भागीरथ एवं माता गंगा का पूजन किया जाएगा। बिहार के आध्यात्मिक और मोक्ष भूमि सिमरिया गंगाधाम में नवनिर्मित नमामि गंगे घाट पर एक लाख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गंगा घाट की सफाई से लेकर सजावट तक का काम गंगा समग्र द्वारा किया जाएगा। जिसमें जिले भर के सभी आयाम के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 06 2024, 20:24