कई ट्रेनों के परिचालन मार्ग में किया गया परिवर्तन
बरौनी बेगूसराय होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के प्रचलन मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के चांगसारी और आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जा रहा है ।
इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। जिसमें 08 जनवरी, 09 जनवरी, 10 जनवरी, 12 जनवरी एवं 13 जनवरी 2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 07 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एवं 11 जनवरी 2024 को रानी कमलापति से खुलने वाली गाड़ी सं. 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल न्यू बंगाईगांव जं.-गोवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
जबकि 07 जनवरी, 09 जनवरी, 10 जनवरी, 11 जनवरी एवं 13 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 07 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एवं 07 जनवरी 2024 को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी सं. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल कामाख्या -गोवालपाड़ा टाउन-न्यू बोगाईगांव जं. के रास्ते चलाई जाने का निर्णय लिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 06 2024, 11:04