*कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बरम बाबा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित धर्म दत्त वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है।
जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर भवसागर को पार कर जाता है, उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, प्रभु श्री कृष्ण की बाल लीलाएं अत्यंत सुंदर और मनमोहक हैं माता यशोदा उनकी लीलाओं को देखकर बलिहारी जा रही हैं।
कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए प्रभु श्री कृष्ण को मारने के लिए कंस के द्वारा भेजे गए सकटासुन राक्षस बध की कथा का वर्णन किया, कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा माखन चुराए जाने की गोपियों द्वारा की गई शिकायत पर माता यशोदा द्वारा उन्हें ऊखल में बांधने और अर्जुन पेड़ों के मुक्त करने की कथा का सुंदर वर्णन किया। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।




Jan 06 2024, 10:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k