/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz पूर्णिया मे बस और ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर, चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल Purnea
पूर्णिया मे बस और ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर, चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया : जिले के मुफस्सिल थाना के रानीपतरा में आज एक स्कूल बस और ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। 

घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्णिया कटिहार एनएच 131 ए पर सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग की स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी। तभी सामने से आ रही एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। 

इस हादसे में चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगी है जबकि दो बच्चों के कान के पास शीशा गड गया है। स्थानीय लोगों और मुफस्सिल थाना की पुलिस के मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया। 

वहीं जब स्थानीय मीडिया कर्मी खबर बनाने पहुंचे तो स्कूल के शिक्षक उल्टे उन्हें धमकाने लगे और वीडियो बनाने से मना करने लगे। वही इस घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। लोगों को कहना है कि स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना हुई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

पूर्णिया : जिले में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य बीमारी से ग्रसित लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीकंस्लटेंसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सामान्य मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय सहायता प्रदान किया जा रहा है। लोगों को आसानी से सामान्य बीमारी की सहायता मिल सके, इसके लिए जिले में हर माह के पहले और अंतिम बुधवार को टेलीकंस्लटेंसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए स्पोक्स बनाया गया है। स्पोक्स में एएनएम द्वारा उपलब्ध मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गए हब्स में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन द्वारा जोड़ते हुए उनके स्वास्थ की जानकारी दी जाती है। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा मरीजों के संबंधित बीमारियों के लिए उपयुक्त दवाइयों के उपयोग की जानकारी दी जाती है। इसके बाद स्पोक्स में उपलब्ध एएनएम द्वारा मरीजों को सम्बंधित दवाई उपलब्ध कराई जाती है। मरीजों को टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए जिले में कुल 472 स्पोक्स और 34 हब्स बनाये गए हैं। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य बीमारी से ग्रसित लोगों को अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण उन्हें संबंधित बीमारी से ज्यादा ग्रसित होने की संभावना रहती है। इसे दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीकंस्लटेंसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की सुविधा के लिए स्पोक्स बनाये गए हैं जहां एएनएम द्वारा उपलब्ध मरीजों को नजदीकी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर से जोड़ा जाता है। टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से डॉक्टर द्वारा मरीजों को उपलब्ध बीमारी के आधार पर मेडिसिन परामर्श दिया जाता है जो मरीजों को एएनएम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इससे मरीजों को अस्पताल नहीं जाने के कारण भी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सकता है। जिला योजना समन्यवक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी के माध्यम से मरीजों को सामान्य स्वास्थ्य से सम्बंधित बीमारियों के लिए चिकित्सा परामर्श दिया जाता है। इसमें मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख, कान, नाक, दंत, त्वचा, मलेरिया, कुष्ठ, बुख़ार, हाइपरटेंशन, खांसी, सर्दी, बीपी, सुगर, अर्थराइटिस एवं टीबी जैसी बीमारी के लिए चिकित्सीय सेवा शत प्रतिशत दी जाती है। इसके अलावा परामर्श केंद्र पर परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम के लिए परामर्श दिया जाता हैं। जांच के लिए रक्त शर्करा (शुगर), उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड-19 एवं एनीमिया की जांच की जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों से ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से परामर्श लेने के बाद एएनएम द्वारा दवाई दी जाती है जिससे मरीज़ स्वास्थ्य हो सके।
अपने नए अवतार के रूप में दिख रही अयोध्या, बिहार सहित पूरा देश प्रभु राम के भक्ति भाव से सराबोर है : विजय खेमका


पूर्णिया : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि बिहार सहित पूरा देश प्रभु राम के भक्ति भाव से सराबोर है | हर तरफ उत्सवी माहौल है | सभी लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी | विधायक ने कहा कि 2024 देश के आध्यात्मिक और सनातनी संस्कृति के उन्नयन के लिए जाना जायेगा | अयोध्या अपने नए अवतार के रूप में दिख रही है | पीएम मोदी ने अयोध्या को 15700 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है | कुछ योजनाएं लोकार्पित की गयी है | जबकि कुछ का शिलान्यास हुआ है | अयोध्या धाम बिल्कुल नए रूप में दिख रही है | चौड़ी सड़कें, प्रकाश की उत्तम व्यस्था और साफ़ सफाई आगंतुकों का मन मोह लेती है | अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तथा महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट आकर्षण का केंद्र बना है | श्री खेमका ने कहा माँ पूरण देवी की नगरी पूर्णिया क्षेत्र में भी लोगों के बीच राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह है | नगर एवं ग्रामीण में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी है | श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान से पूजित अक्षत एवं चित्र वितरण हो रहा है | जिला क्षेत्र में राम भक्त अक्षत कलश यात्रा निकाल रहे है | देश की जनता उत्सुकता से अयोध्या भव्य राम मंदिर में भगवान् श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के एतिहासिक दिन का इंतजार कर रही है| पूर्णिया से जेपी मिश्र
बीजेपी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने सीएम नीतीश पर किया यह कटाक्ष

पूर्णिया - आज बनभाग स्थित भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया जिला मुख्यालय में भाजपा पूर्णिया जिलाध्यक्ष राकेश कुमार जी की अध्यक्षता में जिला बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी जी, विशिष्ट अतिथि डाॅ दिलीप जायसवाल जी के साथ मंचासीन के रूप में मा० सदर विधायक श्री विजय खेमका जी, पूर्णिया नगर निगम उप महापौर श्रीमती पल्लवी गुप्ता जी, जिला प्रभारी श्री नवीन झा जी, लोकसभा प्रभारी श्री अभय बर्मन जी उपस्थित रहे। 

बैठक में स्थानीय प्रदेश भाजपा पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ संयोजक समेत ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।‌

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा और अगामी लोकसभा चुनाव संबंधित संगठनात्मक विभिन्न विषयों पर चर्चा किये और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

स्थानीय सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जन जन प्रसन्न है और बताया कि पुनः तीसरी बार भाजपा 400 पार करेगी। 

मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी ने कहा की पूर्णिया लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के हीं कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगी। तिवारी ने कहा की किसी अन्य को स्थान और टिकट नहीं दिया जायेगा। इस बार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री बनायेंगे। तिसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। 

कहा कि नीतीश कुमार के विधायक सांसद भी ज्यादा दिन तक उनके साथ नहीं रहने वाले हैं।‌ नीतीश कुमार ने जो राजनैतिक खेती कर अपना फाईदा उठाने का जो कार्य किया है वह अब संभव नहीं है। भाजपा में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे सदा के लिए बंद हैं। जदयू के नेता लोग रात में ह्वाट्सएप कौल पर चोरी छिपे भाजपा के नेताओं से बात करते हैं ताकि उनका कौल रिकार्ड ना हो जाये। भजपा की ताकत यह है कि हाल के चुनाव परिणाम में हीं तीन राज्यों में विजय पताका फहराकर देश के सभी दलों व राजनैतिक पार्टियों को संदेश दे दिया है कि भाजपा विकास के लिए जानी जाती है। 

 

उन्होंने कहा कि राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे, तारीख भी बतायेंगे और डिजाइन भी दिखा दियेंगे। तिवारी जी ने कहा की हमारी सरकार गरीबों के लिये समर्पित सरकार है। डिजिटल के क्षेत्र में भारत आज आगे हैं। जी 20 में भारत ने अध्यक्षता कर दुनिया को दिखा दिया की यह नया भारत है। 

मंच संबोधन जिला महामंत्री संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन झा ने किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को दिन-दहाड़े गोलियों से भूना

पूर्णिया :- जिले में बैखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। बाइक सवार पांच बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के रघुबंश नगर ओ पी अंतर्गत दरगहा टोला महंथ थान के समीप तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार हो आया और एक युवक पर लगभग पाँच गोली मारी जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दरगहा निवासी जगदीश मंडल के पुत्र खगेश मंडल के रूप में किया गया है।

सूचना पर रघुबंश नगर ओपी पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गौरी पुर के वार्ड नं 03 दरगहा टोला निवासी जगदीश मंडल के पुत्र खगेश मंडल अपने माँ को मौजमपट्टी सी एस पी बैंक से घर आने के क्रम में महंथ थान के समीप विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार आ धमका और खगेश पर दनादन गोली दाग कर मुर्बल्ला की तरफ भाग गया। 

बताया गया कि डीहवास की जमीन को लेकर पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा था। जिसमें करीब दो साल पहले खगेश की पत्नी की भी हत्या गोली मारकर किया गया था।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सड़क चौड़ीकरण कार्य मे बरती घोर अनियमितता के कारण एक पिता की मौत


पूर्णिया : जिले के बायसी - दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 के चौड़ीकरण कार्य में बरती जा रही घोर अनियमितता के कारण एक युवक की जान चली गयी है। बैसा प्रखंड के रायबैर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या सात बैसा सूरी टोला निवासी कालीचरण साह के 32 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार की सड़क दुर्घटना में उस समय मौत हो गयी जब वह अपने बच्चों की मांग को पूरी करने के लिए रौटा जा रहे थे। 

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई सूरज कुमार ने बताया कि उसके मृतक भाई की रौटा बाजार में हार्डवेयर की दुकान है। वह रात्रि लगभग 8 बजे घर से यह कहकर निकला था कि बच्चों के लिए कुरकरे कुछ सामान रौटा बाजार से खरीद कर लाएंगे। साथ ही बड़े भाई श्रवण कुमार जिसकी रौटा बाजार में मिठाई दुकान है। उसे भी साथ में लेकर आएंगे। परंतु घर से निकलने के लगभग आधे घंटे बाद मौत की खबर मिली।

घर से निकलने के बाद घर के लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर सड़क के बीचों - बीच होम पाइप को लेकर कंपनी ने बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया था जो कुहासे के कारण दिखाई नही दिया और उसमें बाइक सहित गिरने से उसकी मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर गए और आनन - फानन में उसे बैसा सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने बताया कि इसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी है। 

घटना की खबर मिलने के बाद बेसुध हुई पत्नी पूनम देवी रोती हुई कहती है कि ईश्वर बड़ा कठोर है। दो बच्चों प्रिंस व साक्षी के लिए दिन - रात एक करके मेहनत करने वाले पिता का साया ही छीन लिया। अब वह किस तरह से अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाएगी। इसकी चिंता उसे सता रही है।

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के कारण एक के बाद एक दुर्घटना के कारण हो रही मौत से स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित होते जा रहे हैं। उन्होंने एक स्वर में जिला प्रशासन से इस तरह की घटना का जिम्मेवार सड़क निर्माण कंपनी से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने व भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर निर्माण कार्य स्थल पर आवश्यक निर्देशों को संकेत में रूप में डालने की मांग की है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने एवं धमकी देने वाले पर कारवाई की मांग की

किशनगंज: एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को लिखा पत्र,अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने एवं धमकी देने वाले पर कारवाई की मांग ।

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही ट्विटर पर जान से मारने की धमकी देने वालें युवक पर कारवाई की मांग की है ।

शनिवार को पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा की किशनगंज और पूर्णिया पुलिस को उनके द्वारा ट्वीटर एक्स पर धमकी मिलने की जानकारी दी गई थी लेकिन कोई कारवाई अभी तक नही किया गया जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने डीजीपी , आईजी,गृह सचिव को पत्र दिया है ।उन्होंने कहा की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में अलग अलग जिलों का दौरा करता हूं और अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।वही उन्होंने कहा की हमारी जान माल इज्जत आबरू दाव पर है और कोई कारवाई नही होना दुर्भ्यापूर्ण है ।

पूर्णिया: नये साल में स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित होगा शहर :-जिला पदाधिकारी

पूर्णिया: श्री कुन्दन कुमार(भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी महोदय पूर्णिया द्वारा स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा आस्था मन्दिर से मरंगा तक स्ट्रीट लाइट के कार्य को फरवरी 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को दिया गया।

आस्था मन्दिर के पास सड़क की क्रॉसिंग स्पष्ट नहीं रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे बचाव हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा में करना सुनिश्चित किया जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,पुर्णिया को निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के क्रम में सड़क छतिग्रस्त नहीं हो इसको सुनिश्चित किया जाय।

जिला पदाधिकारी द्वारा स्ट्रीट लाइट को पूर्णिया को स्मार्ट सिटी के तरफ बढ़ाने की दिशा में  आवश्यक पहल बताया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को स्ट्रीट लाइट योजना में किसी प्रकार कि कोताही नहीं हो इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट लाइट शहर के लिए नए साल की सौगात होगी । यह स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटेड होने के कारण दिन में रोशनी कम होने पर स्वतः जलने लगेगा। 

स्थलीय निरीक्षण के दौरान, श्री नीरज नारायण पाण्डेय, डायरेक्टर ,डीआरडीए, पुर्णिया अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया उपस्थित थे।

जनता दरबार में सदर विधायक विजय खेमका ने थाना प्रभारी तथा अंचलाधिकारी के सामने आवेदन कर्ता के मामले को सुना

पूर्णिया | पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा मुफसिल थाना में आयोजित जनता दरबार में सदर विधायक विजय खेमका ने थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार तथा अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार के सामने आवेदन कर्ता के मामले को सुना | जनता दरबार में चार मामले पर अधिकारी द्वारा सुनवाई की गयी | विधायक ने कहा थाने में लगने वाला जनता दरबार समस्या समाधान का सुलभ और सहज माध्यम है | जहाँ दोनों पक्षों के कागजात की सत्यता के आधार पर आपसी मेल मिलाप से समस्या का समाधान होता है | मिलने आये ग्रामीणों ने थाना में होने वाली कठिनाई से विधायक को अवगत कराया | थाना में आने वाले आवेदन करता फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा समस्या के समाधान हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी सहित थाना कर्मी को विधायक ने दिया | जनता दरबार के पश्चात पैका गोला निवासी स्वर्गीय मंगल महलदार के परिजन से तथा चांदी कठवा ग्राम पहुंचकर समाज सेवी भैरव मंडल के शोकाकुल परिवार से विधायक मिले | श्री खेमका ने मटिया मध्य विद्यालय तथा विद्यालय परिसर में विधायक निधि से निर्माण हो रहे शौचालय का निरिक्षण किया तथा छात्र छात्राओं से मिले | विधायक के साथ भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह सुकेश पाल मनोज मोनू बिनोद मेहता राजेश कुमार आनंद दास कृष्णानंद चौधरी पूर्व मुखिया प्रदीप साह आदि थे |

सांसद आवास पर हुआ रात्रि भोज का आयोजन, मुख्यमंत्री और सांसदगण हुए शामिल

  सांसद संतोष कुशवाहा के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास 17,विंडसर प्लेस पर शुक्रवार की देर शाम सांसद श्री कुशवाहा द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया गया।इस भोज में बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार  के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी , जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी,अशोक चौधरी, श्रवण कुमार,संजय झा, जमा खान,रत्नेश सदा, शीला मंडल, कांहकशा प्रवीण,रामनाथ ठाकुर, बीमा भारती,जेडीयू के सभी लोक सभा एवम् राज्य सभा सांसद और बिहार सरकार के सभी मंत्री, सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष और डेलीगेटस के अलावा पूर्णिया के कई राजनीतिक चेहरे मौजूद रहे। इस भोज का आयोजन जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नई दिल्ली पहुंचे सदस्यों के सम्मान में आयोजित किया गया था।इस भोज में कार्यकरिणी और परिषद के 400 से अधिक अतिथि शामिल हुए।

   सांसद संतोष कुशवाहा के आवास पर पहुचने पर मुख्यमंत्री श्री कुमार का श्री कुशवाहा ने बुके के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।इसके अलावा भी कई वरीय नेताओं का स्वागत श्री कुशवाहा ने किया। सभी अतिथियों ने रात्रि भोज के साथ -साथ राजनीतिक मसले पर भी चर्चा किया।सांसद श्री कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर श्री कुमार को बधाई दी। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि तीसरी बार हमारे अभिभावक नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं जो प्रसन्नता की बात है। उनके नेतृत्व में पार्टी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी यह तय है।कहा कि यह सौभाग्य और संयोग की बात है कि इस मौके पर जो भोज आयोजित हुआ उसकी मेजवानी का मुझे अवसर मिला।