/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संपर्क अभियान में तेजी से जुट रहे राम भक्त* Amethi
*श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संपर्क अभियान में तेजी से जुट रहे राम भक्त*

मुसाफिरखाना,अमेठी।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के निमित्त नगर पंचायत मुसाफिरखाना में अयोध्या से चलकर कलश आया हुआ पूजित अच्छत को प्रत्येक वार्डों में अक्षत कलश पूजन करके घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया गया ।

जिसमें एबीवीपी के पूर्व प्रांत शसोशल मीडिया संयोजक ने बताया कि राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि प्रत्येक वार्डों में जाकर प्रत्येक घरों पर संपर्क करके सभी राम भक्तों को पूजित अक्षत, पत्रक और श्री राम मंदिर का चित्र देकर प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है और लोगों से इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिससे कोई भी हिंदू परिवार छूटने न पाए सभी के घर अच्छा पहुंचना हर हिंदू का अभियान है जिसमें अभिषेक इस अभियान में लगातार जूटे हैं जिसमें अनिल कुमार अग्रहरी, शक्ति सिंह, शिवम ,शिवम मौर्य, वासु गुप्ता, रोहित वाल्मीकि, राकेश कौशल, प्रेम बहादुर, रामजी टंडन, अरविंद कसेरा, रवि पंडित ,किशोर कुमार वर्मा, शिव शंकर अग्रहरी, बंटी मोबाइल, सर्वेश अग्रहरि, गोपाल, आशीष जायसवाल, राजेश कौशल, सतीश कसौधन रामेश्वर कौशल आदि लोग उपस्थित रहे।

*व्यापारियों ने सौपा जिला प्रशासन को ज्ञापन*

अमेठी। जिले में जीएसटी के नए कानून के विरोध में व्यापारियों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा।व्यापारियों का आरोप था कि नए कानून में व्यापारियों को टैक्स माफी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इसी के विरोध में व्यापारी डीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर जीएसटी के नए कानून में संशोधन संसोधन की मांग की।

व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी के नए कानून में आर बी 2 पोर्टल बंद किया गया है इस पोर्टल के बंद होंनें के साथ ही रिटर्न फाइल नही हो सकती है जिसके कारण व्यापारियों को काफी असुविधा हो रही है। इसी असुविधा के कारण आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वित्त मंत्री के नाम व्यापारियों ने एसडीएम ज्ञापन सौपा।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपाव्यापारियो ने ज्ञापन देने के साथ इस नए कानून के संशोधन की मांग की

जिलाध्यक्ष ने कहा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि जिस तरीके से जीएसटी के नए कानून में व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है उसे व्यापारियों का कहीं ना कहीं उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। इन्हीं कारणों को लेकर उस कानून में संशोधन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर हम सब ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में यह मांग की है कि व्यापारियों को बेवजह परेशान ना किया जाए और इस कानून में जल्द से जल्द संशोधन किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल जिला विधि सलाहकार विशाल अग्रहरि जिला संगठन महामंत्री संदीप मिश्रा नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन आलोक कसौधन मंत्री पवन वैश्य संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

*पेट्रोल पंप संचालक से हुई लूट का खुलासा*

अमेठी। जिले में एक सप्ताह पहले पेट्रोल पंप संचालक से हुई लूट का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया।पेट्रोल पंप संचालक ने अपने ही सगे साले को फसाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी और थाने में लूट का मुकदमा लिखा दिया।

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के महर्षि शांडिल्य स्कूल के पास का है जहाँ 29 दिसम्बर की देर रात रामगंज स्थित पेट्रोल पंप को बंद कर घर जा रहे पेट्रोल पम्प के संचालक राघवेंद्र शुक्ल के साथ 2 लाख रुपए लूट की वारदात हुई थी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच में सामने आया कि पेट्रोल पंप संचालक ने अपने साले को फसाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।राघवेन्द्र शुक्ला से गहन पूछताछ के दौरान बताया कि पेट्रोल पम्प लगाने के दौरान मैं अपने साले सुशील पाण्डेय पुत्र विशाल नाथ पाण्डेय से 05 लाख रुपये लेनदेन का विवाद था जिसमे से 1.50 लाख रुपये मैं अपने साले को वापस कर दिया था शेष बचे 3.50 लाख रुपये मेरे साले आये दिन मुझसे मांगते रहते थे मैं उनसे पैसा देने का सबूत मांगा तो नहीं दे पाये, इसलिये मैं उनका पैसा नहीं दे रहा था।

मेरे साले मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे।पैसा न देना पड़े इसलिये मैं गुस्से में आकर 29.12.2023 की देर रात महर्षि शान्डिल्य स्कूल के पास अपनी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और झूठा मुकदमा लिखा दिया था मेरे साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई थी न ही मेरा पैसा गया था।

*महिला के घर से चेन,अंगूठी और 15 हजार रुपए लेकर गए विद्युत कर्मचारी*

अमेठी। जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों का बड़ा कारनामा सामने आया जहाँ बिजली चेकिंग करने घर मे घुसे बिजली के कर्मचारियों ने एक महिला के घर से सोने की चेन अंगूठी और 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।महिला जब मामले की शिकायत लेकर जेई के पास गई तो जेई ने एक लाख रुपए घूस की मांग कर दी।फिलहाल महिला ने पूरे मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री,एसपी और थाने में की है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित गंगागंज मोहल्ले के है।जहां की रहने वाली एक महिला संगीता देवी ने ऊर्जा मंत्री,एसपी,एक्सईएन और थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दो जनवरी की शाम बिजली विभाग के कर्मचारी दूसरे के घर से उसके छत पर पहुँचे और जबरन बिजली का केबल काट दिया।

बिजली के कर्मचारियों में मेरी बेटी को छत पर बुलाया और घर मे केबिल के जांच के नाम पर घुसकर बेटी की शादी के रखे सोने की चैन,अंगूठी और 15 हजार रुपए लेकर चले गए।जब महिला इसकी शिकायत लेकर जेई के पास गई तो जेई ने मामले को सुलझाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की।महिला का कहना था कि उसका कोई बकाया बिल भी बाकी नही है।

मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी और अधिकारी उस महिला के घर का विद्युत केबल लेकर जाते नजर आरहे है।

अधीक्षण अभियंता ने कहा

वही पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता विद्युत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

*अमेठी में रोडवेज बसों का चक्का जाम, स्टैंड से प्राइवेट टैक्सियां भी नदारद, गंतव्य पर जाने के लिए तरस रहे यात्री*

अमेठी- केंद्र सरकार द्वारा हाल ही लाये गए कानून के खिलाफ वाहन चालकों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है।अमेठी बस स्टैंड पर रोडवेज बस चालको ने बसों का चक्का जाम कर दिया है।बस स्टैंड के पास लगने वाले स्टैंड से भी प्राइवेट गाड़िया नदारद हो गई जिसके बाद बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए तरस रहे है।

दरअसल अभी हाल ही केंद्र सरकार ने वाहन चालकों के खिलाफ कानून लाया की हादसों में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद वाहन चालक पर कड़ी कार्यवाही के बाद लाखों रुपए का जुर्माना भी देना पड़ेगा।सरकार द्वारा इस कानून को लाते ही विरोध शुरू हो गया।देश के कई रॉज्यो वाहन चालक अपनी गाड़ियों को खड़ा कर इस कानून को वापस करने की मांग कर रहे है तो अब अमेठी में भी इस कानून के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।

अमेठी बस पर बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने अपनी बसों को खड़ा कर विरोध किया।बस चालको द्वारा पास में ही स्थित स्टैंड पर भी किसी प्राइवेट गाड़ियों को नही खड़ा करने दिया जा रहा है।सरकारी बसों का चक्का जाम और प्राइवेट वाहन नदारद होने के बाद बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए तरस रहे है।अमेठी बस स्टैंड पर दर्जनों की संख्या में यात्री अपने गंतव्यों पर जाने के लिए हलकान हो रहे है।

*एसडीएम के अर्दली ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह*

अमेठी- देर रात पारिवारिक कल के चलते एसडीएम के अर्दली ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक गौरीगंज थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव का रहने वाला था। पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग स्थित ताला स्टेशन के नजदीक लोहरता गांव का है।जहां देर रात गौरीगंज एसडीएम के अर्दली भोला पांडेय ने पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर ली। 

भोर में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो हड़कप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि कल देर शाम मृतक भोला पांडेय का उसके परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद वो रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद गया।।मृतक गौरीगंज थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव का रहने वाला था।

एसएचओ ने कहा

पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भोला पांडेय का कल देर शाम किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ था जिसके बाद उमाशंकर ने ट्रेन के आगे खुद का आत्महत्या कर ली है।सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच में यह भी पता चला है कि देर शाम करीब 7 बजे मृतक भोला पांडेय एसडीएम आवास के बाहर अलाव ताप रहा था इसके बाद वहां से कहीं चला गया।

अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी

अमेठी।अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी दौरे के दूसरे दिन अलग ही अंदाज में दिखी।एचएएल गेस्ट हाउस से निकलकर जन संवाद कार्यक्रम यात्रा में शामिल होने जा रही सांसद मुंशीगज बाजार में चाय पीने के लिए रुकी।

सांसद के रुकते ही मुंशीगंज बाजार में व्यापारियों ने पानी निकासी के लिए नाल ना होने की शिकायत सांसद से जिसके बाद सांसद स्मृति ईरानी गांधी खानदान पर जमकर हमला बोला।सांसद ने कहा कि 40 साल पहले गांधी खानादान ने यहाँ गेस्ट हाउस बना लिया लेकिन उन्हें इसी बाजार में लोगों की सबसे बड़ी समस्या नाला नही दिखा।15 सालों तक राहुल गांधी यहाँ के सांसद थे और यही पर उनका गेस्ट हाउस था लेकिन उन्हें बाजार में नाले की समस्या नही दिखी।

सांसद ने ये भी कहा कि 40 साल से इस नाला को बनाने का प्रस्ताव ही नही दिया गया तो नाला कहां से बन जायेगा।व्यपारियों की समस्या को देखते हुए सांसद ने तत्काल मौके पर मौजूद जिला पंचायत अद्यक्ष राजेश अग्रहरी को जल्द से जल्द नाला बनवाने का आदेश दिया।आपको बता दे मुंशीगंज चौराहे के पास में ही स्थित संजय गांधी अस्प्ताल के गेस्ट हाउस में रुककर पूर्व सांसद राहुल गांधी लोगों से मुलाकात किया करते थे।

सांसद स्मृति ईरानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर लगाई फटकार

अमेठी । जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्य प्रणाली से नाराज रिटायर्ड शिक्षकों ने सांसद स्मृति ईरानी से शिकायत कर दी।शिकायत मिलते ही सांसद स्मृति ईरानी ने डीआईओएस को फोन कर जमकर फटकार लगाई और शासन के निर्देशों का पालन करने की नसीहत दी।सांसद स्मृति ईरानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दअरसल केंद्रीय मंत्री और सांसद आज अमेठी दौरे के दूसरे दिन जन संवाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने रामदयपुर गांव पहुँची थी।

इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन के जिला सचिव रामलखन मिश्र कई रिटायर्ड शिक्षकों के साथ पहुँचे और जिला विद्यालय निरीक्षक पर वेतन न देने की शिकायत सांसद से की।शिकायत मिलते ही सांसद ने जिला विद्यालय विद्यालय निरीक्षक को फोन पर शिकायत की जानकारी दी।काफी देर तक फोन पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सांसद को सफाई देती रही जिससे सांसद नाराज हो गई और कहा कि आप शासन के आदेशों का पालन नही कर रही है और इस भीषण ठंड में बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षकों को दौड़ा रही है।

सांसद ने कहा यह अमेठी है और यहां की जनता अपने सांसद तक सबूतों के साथ आसानी से पहुँच जाती है।रिटायर्ड शिक्षकों का आरोप था कि मार्च 2022 का वेतन उनको नही मिला इसके लिए वो कई महीनों से चक्कर लगा रहे है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कोई कार्यवाही नही कर रही है।वो जब भी आफ़िस जाते है तो जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस में नही रहती है।

शासन ने खाली पदों को भरने का दिया था आदेश

रिटायर्ड शिक्षकों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में शासनादेश जारी किया था जिसमे राजकीय विद्यालय में खाली पदों पर रिटायर्ड शिक्षकों को तैनात करने मे आदेश दिया था जिसमे उनको 15 और 20 हजार का मानदेय मिलना था।शिक्षकों का आरोप था कि अमेठी की जिला विद्यालय अपनी मनमर्जी काम कर रही है।आसपास के जिलों में तैनाती हो गई लेकिन अमेठी में किसी की तैनाती नही हुई।अमेठी के राजकीय विद्यालयों में 758 पद है लेकिन सिर्फ 168 शिक्षक की तैनात है बाकी पद खाली है।उन्हें मार्च 2022 का वेतन भी नही मिला जिसके लिए वो कई महीनों से डीआईओएस आफिस का चक्कर लगा रहे है।

*महुआ का पेड़ व उसकी लपसी*

अमेठी। बचपन के दिनों में हमारे आसपास महुआ के बड़े बड़े वृक्ष हुआ करते। इन पेड़ों की उम्र बहुत ज़्यादा हुआ करती थी। इतनी ज़्यादा की किसी से पूछो यह पेड़ कितना पुराना है तो लोग कहते पता नही जब से समझता हूं इसी तरह देख़ रहा हूं। यह तो रही उम्र की बात आकार बहुत बड़ा पीपल की तरह पत्ते भी बड़े बड़े, शाखाएं इतनी बड़ी की उनसे बहुत सारे काम लिए जाते. पुराने कच्चे मकानों में धन्न बडेर बनाया जाता। बडेर वह लकड़ी जिस पर बहुत सी छोटी छोटी धन्न रखी जाती। बडेर का मतलब दीवार के इस ओर से दूसरी ओर तक दोनों दीवारों को जोड़ने का काम करती. इसी धन्न बडेर के ऊपर मिट्टी सरपत के ऊपर खपरा जिसे कवला भी कहा जाता है. डाला जाता खपरा के साथ नरिया डाली जाती। खपरा पुरुष का प्रतीक नरिया स्त्री का, अब जब घर बन हीं रहा है तो बिना दोनों के कैसे सम्भव है. खपरा नरिया मिट्टी के ही होते पर इन्हें भट्टी लगाकर पका लिया जाता. इस तरह घर में महुआ काम आता घर की छत पर, रसोई में भी काम आता लकड़ी को जलाने में।

महुआ फलदार पेड़ है. इसमें जो फल लगता उसे कोआ कहा जाता. हरे रंग का जिसमें कुसली रहती. इस कोये की भी सब्जी उनदिनों बना करती थी जो की बहुत स्वदिष्ट हुआ करती थी. कोआ जब पेड़ में ही रहते पक जाता तो उसमें से कुसली निकलती जिससे उनदिनों तेल निकाला जाता. वह तेल ठंड के दिनों में किसानो के लिए आज की कोल्ड क्रीम की तरह काम आता वह उस जमाने में वास लीन या कहें बाडी लोसन का काम करता. किसानो की फ़टी बेवाई में मरहम का काम करता. अब ये बेवाई क्या है मत पूछना... इसलिए तो कहा गया है. जा के पाँव न फ़टी बेवाई ऊ का जाने पीर पराई।

कोआ लगने के पहले महुआ में फूल आते हैं. उन फूलों को महुआ ही कहा जाता है. सफ़ेद रंग के कुछ कुछ हल्के पीले रंग के भी. इतने फूल होते की पेड़ के नीचे की धरती सफ़ेद फूलों की चादर ओढ़ लेती. उन फूलों के बीच कहीं कहीं से झांकती धरती ऐसे लगती मानो कोई दुल्हन घुघट की आड़ से अपने प्रिय को झाँक रही हो।

महुआ के फूलों को बड़े से बरतन उस जमाने में तो महुआ की लकड़ी का बड़ा बरतन होता जिसे कठौता कहा जाता उसमें उसे निचोड़ लिया जाता. उसमें से बहुत सारा रस मिल जाता. उसी रस को आटे के साथ मिलाकर चूल्हे पर उबाला जाता. उस उबले हुये रस को आटे और रस के मिलन के बाद जो व्यंजन बनता उसे ही लपसी कहते. आटे और रस का मिलना के बाद आटा कहाँ रस कहाँ अब तो बस लपसी ही लपसी. मानो लोहे को पारस छू गया हो. अब लोहा कहाँ सोना ही सोना।

सोना ही सोना होने के बाद बारी जोहारियों की मतलब खाने वालों की. लपसी के साथ रोटी रोटी के साथ चटनी वह भी कच्चे आम की वह भी धनिया संग वह भी थोडी सी हरी मिर्ची व लहसुन भईया संग फिर क्या कहना. उस जमाने में चम्मच वम्मच छोड़ो वही तर्जनी जिससे कभी लक्ष्मण न डरे थे. यहाँ तर्जनी अपना कमाल कर जाती. तर्जनी से लपसी को लपेटते फिर धीरे से तर्जनी को चटनी को ओर ले जाते.तर्जनी पहले से ही लपसी से लिपटी है उसके अग्र भाग पर चटनी लगते ही लगता मानों आत्मा का परमात्मा से मिलन हो गया. इस मिलना के बाद जैसे ही तर्जनी ऊँगली जिहवा से मिलती फिर क्या? साक्षात् मोक्ष. क्या स्वाद ! क्या स्वाद ! आत्मा बिलकुल तृप्त हो जाती।

*केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का दूसरा दिन आजख्आधा दर्जन गांवों में जन संवाद विकास यात्रा में होंगी शामिल*



अमेठी। केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन है।सांसद आज अमेठी के आधा दर्जन गांवों में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनेंगी।

दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी गुरुवार को देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँची।कल सांसद ने जगदीशपुर में भले सुल्तान शहीद स्मारक थाने का उद्द्घाटन किया और दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बांटे।आज सांसद के अमेठी दौरे का दूसरा दिन है।सांसद आज सुबह 11.15 बजे रामदयपुर गांव पहुचेंगी जहाँ वो जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगी।दोपहर 12 बजे सरायखेमा गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनने के साथ ही एक सड़क का उद्द्घाटन करेंगी।

दोपहर 12.45 बजे अमेठी ब्लाक के लोनियापुर गांव में सांसद जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।दोपहर 1.15 बजे पीठीपुर गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।दोपहर तीन बजे सांसद धनापुर गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।शाम चार बजे सांसद सरैया दुबान गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।शाम पांच बजे सांसद एच ए एल गेस्ट हाउस पहुचेंगी जहाँ वो रात्रि विश्राम करेंगी।

एक दिन और बढ़ा सांसद का दौरा

बताया जा रहा है कि सांसद स्मृति ईरानी का दौरा एक दिन और बढ़ गया है।सांसद कल इंडस्ट्रियल एरिया त्रिशुण्डी में किसी बड़े प्रोजेक्ट के उद्द्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी जिसका उद्द्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली माध्यम से करेंगे।