*नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति मरसंडा के नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को किया।
इस मौके पर उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और नैनो यूरिया, नैनो डीएपी का वितरण भी किसानों को किया उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार सहकारिता क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ करना चाहती है इसके लिए तमाम योजनाएं प्रस्तावित हैं और शीघ्र ही इन्हें अमल में लाकर सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाया जाएगा, राज्य मंत्री सुरेश राही ने समिति के सचिव राधेश्याम यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी बेहटा रजनीश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन गिरी, सचिव प्रमोद सिंह, राम नारायण मिश्रा, रामदत्त, पवन मिश्रा, राधेश्याम यादव, मानसिंह, लवकुश शुक्ला, समिति के अध्यक्ष मयंक शंकर पांडे सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि आई सी डीपी योजना अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए 100 मैट्रिक् टन भंडारण क्षमता का गोदाम सहकारी समिति मरसंडा के द्वारा बनवाया गया है जिसका लोकार्पण कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को किया। इस अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि, सहकारी समितियां को 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वह समितियां की स्थिति सुधार करके किसानों को लाभ पहुंचाएं, उनके द्वारा कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Jan 03 2024, 17:29