*गन्ना सुपरवाइजर पर अवैध वसूली का आरोप*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन सीतापुर। किसानों ने सुपरवाइजर की शिकायत मिल प्रबंधतंत्र से की है |
दि अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के लालपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्रय केंद्र कल्ली 04 के किसानों ने शिकायती पत्र में कहा है कि गन्ना सुपरवाइजर ने सर्वे के समय प्राइवेट व्यक्ति से गन्ना सर्वे करवाया।
जिससे अधिकांश किसानों का पेड़ी और शरदकालीन गन्ना बसंतकालीन में सर्वे कर दिया इसके अलावा दूसरे का प्लाट दूसरे के नाम सर्वे कर दिया गया और गन्ना प्रजाति के संशोधन के लिए सर्वे के समय किसानों से सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूल की गयी।
अब गन्ना पर्चियां मिलने में समय लग रहा है, जिस कारण किसान अपना गन्ना न्यूनतम मूल्य पर गुड़ बेलों व क्रेशर पर बेंच रहे हैं। आरोप है कि गन्ना सुपरवाइजर कुलदीप द्वारा क्रय केंद्र पर गन्ना उतरायी के नाम पर पच्चास रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से लिया जाता है। जो किसान रुपये देने में असमर्थता दिखाते हैं उनकी ट्राली गन्ना स्थल से बाहर कर दी जाती है।
अनुपयुक्त प्रजाति का गन्ना तौल करने के एवज में प्रति ट्राली अतिरिक्त रकम लेकर शीघ्र प्रजाति की पर्ची दे दी जाती है। राम सेवक, भोलाई, सुभाष, संतोष, रामपाल, अहिबरन समेत दर्जनों किसानों ने मिल प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर सुपरवाइजर पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। गन्ना प्रबंधक शरद सिंह ने बताया कि सर्वे के समय होने वाली समस्या को तत्काल बताना चाहिए था, किसान गन्ना तौल के समय अतिरिक्त रुपये न दें मामले को दिखवाकर कार्यवाही की जाएगी।
Jan 03 2024, 15:14