बस-ट्रक चालक ने किया हड़ताल, जाम से लोग परेशान
नया वर्ष का पहला दिन ही राहगीरों के लिए दुखदाई साबित हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसा होने पर चालक को 7 वर्ष की सजा एवं 10 लाख जुर्माना का प्रावधान किए जाने के लेकर चालक सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।
हड़ताल को लेकर सुबह से ही जहां बस स्टैंड से एक भी बस नहीं निकाली। वहीं जो ट्रक ड्राइवर जहां थे, वहीं पर लगाकर सड़क जाम कर दिया है। सिर्फ एंबुलेंस को जाने दिया जा रहा है और किसी वाहन को जाने नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं।
जिला मुख्यालय में सुभाष चौक के समीप वाहन चालकों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। बस चालक मंटून यादव सहित अन्य का कहना है कि पहले हादसा हो जाने पर कोर्ट से बेल मिल जाता था। लेकिन अब 7 साल की सजा एवं 10 लाख जुर्माना का प्रावधान कर दिया गया है।
आखिर हम मजदूर लोग कहां से इतना पैसा देंगे। जेल चले जाएंगे तो बच्चों का पालन पोषण कौन करेगा। इसलिए कानून में संशोधन होना चाहिए। कानून के खिलाफ हम लोग सड़क पर उतरे हैं। पहली कड़ी में एक से तीन जनवरी तक हड़ताल किया गया है। इस पर सरकार विचार नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 01 2024, 16:24