राजिम पुन्नी मेला को राजिम कुंभ कराने सरकार लाएगी अध्यादेश
रायपुर- देशभर में राजिम कुंभ के नाम से पहचान बनाने वाले माघी पूर्णिमा मेले को अब फिर यही नाम दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने इस मेले का नाम बदलकर राजिम पुन्नी मेला कर दिया था लेकिन जैसे की भाजपा सरकार में बृजमोहन अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति व धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई उन्होंने इस मेले को राजिम कुंभ का नाम दिलाने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अध्यादेश लाकर राजिम पुन्नी मेले का नाम बदलकर राजिम कुंभ किया जाएगा तथा इस बार इसे भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन, धर्मस्थ और संस्कृति के माध्यम से प्रदेश की पहचान पूरे देश और दुनिया में बनाने की कोशिश की जाएगी। राजिम कुंभ को पहले से ज्यादा बेहतर और भव्य रूप में फिर से शुरू किया जाएगा। पर्यटन, संस्कृति व धर्मस्व के साथ बृजमोहन अग्रवाल को उच्च-स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस पर उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य के विकास का महत्वपूर्ण आधार होती है। प्रदेश के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्रीय स्तर पर लाने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों को उनकी योग्यता के हिसाब से विभाग दिए गए हैं। प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब आठ लाख सरकारी कर्मचारी हैं। उनमें से करीब चार लाख कर्मचारी अकेले स्कूल और उच्च शिक्षा में काम कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने की जिम्मेदारी दी है। हमारी कोशिश होगी कि प्रदेश की शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाया जाए।
Dec 30 2023, 12:40