प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की कार्य योजना, सीएम साय ने कहा- प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतेंगे
रायपुर- प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज भाजपा की कोर कमिटी, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष गण की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि ‘मोदी की गारंटी’ पर लोगों को विश्वास है और जैसी जीत विधानसभा में हुई है, वैसे ही लोकसभा में प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतेंगे. पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ की दुर्गति कर दी थी, जनता उससे छुटकारा पाना चाहती थी. जहां भी हम जाते हैं, वहां जनता में भारी उत्साह दिखता है.
मुख्यमंत्री साय ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित सभी का अभिनंदन करते हुए इस बात पर खुशी जाहिर की कि आज बैठक का कलेवर बदला-बदला नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों, संगठन के सभी नेताओं, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, नितिन नबीन, शिवप्रकाश और छत्तीसगढ़ के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया है और इसे संवारने की महती जिम्मेदारी प्रदेश की जनता ने हमें पूरे विश्वास के साथ सौंपी है. विश्वास की इस कसौटी पर खरा उतरते हुए अब लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है. प्रदेश में सत्ता सम्हालते ही भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में तेजी से जनाकांक्षाओं की पूर्ति कर रही है. देव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन चुनाव सह प्रभारी डॉ. मांडविया सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में शानदार प्रयासों के लिए बधाई दी. देव ने मीडिया टीम और प्रवक्ताओं को भी बधाई दी और लोकसभा चुनावों के लिए मार्गदर्शन दिया.
प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने अपने संबोधन में पुण्यतिथि की बेला पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे को नमन किया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा कहते थे कि हमें अपनी सरकार चाहिए. आज वह बात हो चुकी है, आपको आपकी अपनी सरकार मिल चुकी है. आज छत्तीसगढ़ का सरल आदिवासी आज इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनकर कार्य कर रहा है, यह एक बेहद सुखद अनुभव है. नबीन ने कहा कि वातावरण ऐसा बना दिया गया था कि सभी कहते थे भाजपा नहीं जीतेगी, लेकिन हम तेज गति से कार्य करते रहे, आंदोलन करते रहे, जनता का साथ मिल रहा था. सभी आंदोलनों का जिक्र करते हुए नबीन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जब नारा दिया था ‘अऊ नई सहिबो, बदल के रहिबो’ तब तय हो गया था भाजपा की सरकार बनकर रहेगी.
प्रदेश सह प्रभारी नवीन ने कहा कि लोकसभा चुनावों हमें प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतना है और इसके लिए कार्य में लग जाना है, पूरी मेहनत करना है. 30 सीटों में हम 51 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल करने में सफल हुए हैं. हमें इससे भी ज्यादा वोट हासिल करने है. इस लिहाज से जल्द ही बैठकों का दौर भी शुरू होगा और राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा. नबीन ने बताया कि मोर्चा स्तर पर राष्ट्रीय अधिवेशन होंगे. युवा मोर्चा के बैनर तले नव मतदाता के 5 हजार जगहों पर कार्यक्रम होंगे. महिला मोर्चा लखपति दीदी कार्यक्रम करेगा. सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का काम करेंगे. पार्टी में नए लोगों को जोड़ने का क्रम जारी रहेगा. पूरे देश में ‘गाँव चलो’ अभियान होगा. इस तरह के कई कार्यक्रम होंगे. हर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई जायेगी. अगले 4 महीने आगे के कार्यों में लगना है.
बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री साव ने मुख्यमंत्री साय, प्रदेश अध्यक्ष देव, सह प्रभारी नबीन, संगठन के नेताओं का स्वागत करते हुए सभी को प्रचंड जीत की बधाई दी. साव ने कहा, ‘मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा था. आप सभी के सहयोग हमने खूब मेहनत की और सफलता प्राप्त की. जब मैं अध्यक्ष बना था तो लोग पूछते थे कि आप बहुत पीछे हो, कैसे जीतोगे? तो मैं निश्चिंत होकर कहता था, हम अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से जरूर जीतेंगे.’ साव ने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद हम सभी लोकसभा चुनावों की तैयारी में लग गए हैं. सत्ता पाना हमारा मकसद नहीं है, सेवा करना हमारा मकसद है. इसीलिए विधानसभा चुनाव जीतकर हम चुप नहीं बैठेंगे. बूथ स्तर सहित सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. अब प्रचंड जीत के बाद पूरी विनम्रता से जनता के बीच जाकर कार्य करना है और छत्तीसगढ़ को लोकसभा चुनावों में कांग्रेस मुक्त करने का संकल्प लेकर कार्य करना है. साव ने भाजपा की जीत के लिए नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, ओम माथुर, शिवप्रकाश, मनसुख मांडविया, नितिन नबीन, अजय जमवाल सहित सभी वरिष्ठ जन का आभार व्यक्त किया.
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की कड़ी मेहनत से प्रदेश में पुनः एक बार भाजपा की सरकार बनी है. हमें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन कर प्रदेश की सभी 11 सीटों में कमल खिलाना है. प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता ने चुनाव में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है. प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के ने नमो एप्प के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान बैठक में राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश महामंत्री और विधायक केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, संतोष पांडेय, ओपी चौधरी, अजय चंद्राकर , धरमलाल कौशिक, भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल,शिवरतन शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, सरल कोसरिया प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, किशोर महानंद, अवधेश चंदेल, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल सहित भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
Dec 29 2023, 15:32