धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं अनुसूचित जाति से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं : राजेंद्र कुमार राम
पूर्णियां – शहर स्थित सर्किट हाउस में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग की टीम 25 दिसंबर को पूर्णिया पहुंची। टीम ने अनुसूचित जाति के लिए चलाए जा रही योजनाओं का विभागावार समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही एक्रोसिटी से संबंधित धाराओं की भी समीक्षा की गई। इसमें पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि विभागवार समीक्षा किए जाने पर आयोग की टीम ने पाया कि अनुसूचित जाति से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जितनी भी योजनाएं हैं। वो धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। जिस वजह से इस जाति के लोगो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। ऐसे में अधिकारियों को इन योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्पित होने की आवश्यकता है। अधिकारियों की कोशिश दिखी, मगर कमियां उससे कहीं अधिक थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिन विभागों के स्तर पर कमियां दिखीं है। उन विभागों से प्रतिवेदन मांगा गया है। साथ ही जिन विभागों में कमियां देखेगी। आगे वो एक माह के भीतर इन कमियों को दूर नहीं करते तो निश्चित तौर पर आयोग ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कारवाई की अनुशंसा करेगा। आगे अपने स्तर से कार्रवाई भी करेगा।
कहा कि इक्रोसीटी में जो केस आई है उसे लेकर वे अनुसूचित जाति के साथियों से ये अनुरोध करेंगे कि किसी के बहकावे में आकर इसकी धाराओं का दुरुपयोग न करें। साथ ही किसी से डरकर अपनी आवाज न उठाना ये भी अनुचित है। ऐसे में आयोग की ये अपील है कि आप अपनी शक्तियों को समझे। मानवीय सोच को बदलना होगा। समाज के भीतर जो कमजोर वर्ग के लोग हैं, उन्हें सशक्त करने की जरूरत है। क्योंकि सशक्त समाज से ही ताकतवर राष्ट्र का निर्माण होगा।
वही राजद के जिला उपाध्यक्ष सा विश्व सूत्री के सदस्य धीरेंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर अनुसूचित जाति के लोगों से मिला उनकी समस्या सुनी और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिस गरीब के घर सरकारी जमीन में बने हैं उसे पुनर्वास से पहले नहीं तोड़ा जाएगा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम जी ने दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों से मिलकर आमने-सामने क्या बात हुई आप भी सुन सकते हैं।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Dec 27 2023, 20:02