/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz उप मुख्यमंत्री शर्मा से मिले युवा, कांग्रेस शासनकाल में CG PSC की भर्तियों में गड़बड़ी का लगाया गंभीर आरोप, रखी यह मांग… Raipur
उप मुख्यमंत्री शर्मा से मिले युवा, कांग्रेस शासनकाल में CG PSC की भर्तियों में गड़बड़ी का लगाया गंभीर आरोप, रखी यह मांग…

रायपुर-  कांग्रेस शासनकाल के दौरान छत्तीसगढ़ पीएससी की भर्तियों को लेकर युवाओं ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने बीते पांच साल में पीएससी के जरिए हुई भर्तियों में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने के अलावा लोकसेवा आयोग में सुधार के लिए आयोग गठित करने की मांग की.

रविकांत साहू, गौरव शर्मा सहित अन्य युवाओं ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के दौरान सौंपे ज्ञापन में कहा कि विगत कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग अपनी गड़बड़ियों को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है. इन गड़बड़ियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों ने रोड से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी है, परंतु पिछली सरकारों से संरक्षण के कारण इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया.

युवाओं ने बीते पांच सालों के दौरान सीजीपीएससी की सभी भर्तियों की तत्काल सीबीआई जांच की मांग की. इसके साथ छत्तीसगढ़ में व्यापम, आत्मानंद स्कूल, विभिन्न राजकीय विश्वविद्यालय, जिला स्तरीय और विभाग स्तरीय भर्तियों में बड़ी मात्रा में घोटाला और भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए इनके निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करते हुए सभी गड़बड़ियों की 3 महीने में जांच कर निर्णय लेने का आग्रह किया.

इसके अलावा युवाओं ने सभी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने के साथ विभाग स्तरीय या जिला स्तरीय भर्तियों को समाप्त कर CGPSC या VYAPAM के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करने का आग्रह किया. इसके अलावा CGPSC 2020, 2021 और 2022 की चयन सूची को तत्काल निरस्त कर पुनः उत्तर पुस्तिकाओं को जांच करने का निर्देश आयोग को देने की मांग की.

यही नहीं छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों विशेषकर आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को तत्काल निलंबित कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों, जिसमें पूर्व आयोग अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी भी शामिल हैं, के खिलाफ क्रिमिनल मामले के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

रायगढ़ में कबीर चौक से गांधी चौक तक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया रोड शो

रायगढ़-   कला की नगरी रायगढ़ में कबीर चौक और गांधी चौक दो महत्वपूर्ण चौक-चौराहें हैं। कबीर चौक से मुख्यमंत्री का रोड शो निकला है और गांधी चौक तक जाएगा। इन दोनों के आदर्शों के बीच रायगढ़ की हजारों जनता के बीच जनसमूह गुजर रहा है। यह यात्रा कबीर चौक से आरंभ हुई है। 

मुख्यमंत्री को धान से तौलकर यात्रा की शुरूआत की गई है। उन्होंने परसों ही किसानों को बकाया दो साल का बोनस दिया है जिससे किसानों के हर्ष है। यही नहीं 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से किसानों में काफी खुशी है। इसलिए धान से ही उन्हें तौलने का निर्णय किया। रोड शो के लिए निकले मुख्यमंत्री के बगल में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी भी हैं।

सड़क के दोनों ओर छतों में जनता इनका अभिवादन कर रही है। फूलों से लोग स्वागत कर रहे हैं। दूर तक सड़क समर्थकों से अटी पड़ी है। काफिला कहां से शुरू हुआ है और कहां पर खत्म हुआ है। इसका आकलन करना कठिन है। मुख्यमंत्री दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं बदले में लोग पुष्पवर्षा कर रहे हैं।कबीर चौक से गांधी चौक तक पूरी सड़क खचाखच भरी है। सामाजिकजन भी बीच-बीच में मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे हैं।

गुजराती समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का पुष्पमाला से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में चारों ओर नारे लग रहे हैं और पूरा रायगढ़ अभूतपूर्व उत्साह के माहौल में डूब गया है।

डीजीपी जुनेजा ने सभी आईजी और एसपी की ली हाई लेवल मीटिंग

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज बुधवार को सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षको एवं पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

बैठक में डीजीपी जुनेजा ने राज्य में अन्य राज्यों से धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए बार्डर इलाकों में निगरानी रखने के साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच-पड़ताल के भी निर्देश दिए है। जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग की आवश्यकतानुसार संयुक्त टीम बनाकर धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में अपराधिक प्रवृत्ति एवं गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग तथा चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने तथा इनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डीजीपी जुनेजा ने विजिबल पुलिसिंग के साथ संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये रात्रि गस्त एवं पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा कर पुलिस मोबेेलिटी बढ़ाकर गुण्डे एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष के आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुये भीड़-भाड़ वाले स्थानों यथा होटल, बाजार, मंदिर या अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

फर्जी दस्तावेज बनाकर तीन करोड़ 76 लाख रुपये में बेची जमीन, अपराध दर्ज, आरोपित फरार

रायपुर- नवा रायपुर के ग्राम तांदूल में फर्जी दस्तावेज बनाकर 12.99 हेक्टेयर जमीन बेच दी गई। फर्जी पावर आफ अटार्नी बनाकर मामले को अंजाम दिया गया। जमीन को तीन करोड़ 76 लाख रुपये में बेची गई। नवा रायपुर उप पंजीयक कार्यालय में इस जमीन की रजिस्ट्री बिना दस्तावेज जांच किए ही कर दी गई। इसकी शिकायत आने के बाद राखी थाने में अपराध दर्ज किया गया है। फरार आरोपित आकाश जैन की तलाश में पुलिस जुटी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम तांदूल पटवारी हल्का नंबर 26 में गीता नगर समता कालोनी रायपुर निवासी कमलेश जैन के नाम नौ खसरे में कुल 12.99 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन को निषाद पारा रायपुरा निवासी आकाश जैन ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर कृष्णा नगर सुपेला भिलाई निवासी अनवर आलम को बेच दी। इस जमीन की रजिस्ट्री 21 दिसंबर 2023 को नवा रायपुर उप पंजीयक कार्यालय में कराई गई। दस्तावेज में भूमि स्वामी कमलेश जैन को विधवा बताया गया है।

एक माह पहले तैयार किया मुख्तारनामा

जमीन को बेचने के लिए आकाश जैन ने फर्जी मुख्तारनामा 23 नवंबर 2023 को अभनपुर उप पंजीयक कार्यालय से तैयार कराया। उन्होंने कमलेश जैन के फर्जी ऋण पुस्तिका, फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर यह दस्तावेज बनवाया।

अपर कलेक्टर के निर्देश पर नहीं दिया ध्यान

जमीन मालिक कमलेश जैन ने पूर्व में फर्जी ऋण पुस्तिका बनाने की शिकायत अपर कलेक्टर रायपुर को की थी। मामले में अपर कलेक्टर रायपुर ने जिला पंजीयक और नवा रायपुर के उप पंजीयक को तांदूल पटवारी हल्का नंबर के उक्त जमीनों की रजिस्ट्री के समय दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जमीन रजिस्ट्री के समय उप पंजीयक ने ध्यान नहीं दिया।

दस्तावेज की जांच किए बिना ही रजिस्ट्री

मामले में नवा रायपुर उप पंजीयक कार्यालय में पंजीयन के लिए जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए उसके आधार पर 21 दिसंबर को पंजीयन किया गया है। पंजीयन में राजस्व निरीक्षक द्वारा जारी किए गए भूमि के नक्शे के पुराने होने के साथ ओवर राइटिंग भी थी। इसके बाद भी सही से ध्यान नहीं दिया गया।

राखी थाना टीआइ सतेंद्र श्याम ने कहा, शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। दस्तावेज फर्जी निकले, जिसके बाद अपराध दर्ज किया गया है। आरोपित फरार है, पतासाजी की जा रही है।

मुख्यमंत्री साय से मंत्री टंकराम वर्मा ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राज्य अतिथि गृह पहुंना में मंत्री टंकराम वर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मंत्री श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री को आगामी दिनों में बलौदाबाजार और तिल्दा के कुर्मी राज अधिवेशन के लिए आमंत्रित किया।

अवैध कब्जा पर फिर चला निगम का बुलडोजर, कॉलोनी वासियों ने कहा- कार्रवाई करें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें सुरक्षा दें…

रायपुर- राजधानी में अवैध कब्जे पर नगर निगम की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आज जोन क्रमांक तीन के आनंद नगर में निगम की कार्रवाई जारी है. यह कार्रवाई नाला को पाटकर उठाए गए दिवार के नाम पर की जा रही है.

वहीं, इस कार्रवाई पर कॉलोनी वासियों ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि निगम चेहरा देख कर कार्रवाई कर ही है. हम कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन टूट रहा है तो सभी का टूटना चाहिए, सिर्फ कुछ लोगों का नहीं. नाला बनाने का पैरामीटर सेट हो, कितनी लंबाई कितनी चौड़ाई का नाला बनना चाहिए यह सब तय किया जाए.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि, यह तीसरी बार दीवार को तोड़ रहे हैं और चोरी से हम लोग परेशान होते हैं. ये लोग दीवार तोड़कर चले जाते हैं और फिर चोर घरों से गाड़ी-मोटर, कनेक्शन ले उड़ते हैं. कार्रवाई करें हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें सुरक्षा दें.

कांग्रेस पार्षदों की क्रास वोटिंग से नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष से छिन गई कुर्सी…

बेमेतरा- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक बदलाव की बयार बह रही है. ताजा कड़ी में नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में असफल साबित हुए. उनके खिलाफ भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पार्षदों ने मतदान किया.

बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ. अध्यक्ष तिलक घोष के पक्ष में केवल दो मत प्राप्त हुए हैं, जबकि उनके विरोध में 12 पार्षदों ने मतदान किया. प्रस्ताव पर हुए मतदान के दौरान 15 पार्षदों वाले नगर पंचायत में 14 पार्षद उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि नगर पंचायत नवागढ़ में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें से 8 पार्षद कांग्रेस से, 6 पार्षद भाजपा से और एक पार्षद निर्दलीय है. कांग्रेस पार्षदों के क्रॉस वोटिंग के चलते अध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे. अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद सभी पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री दयाल दास से मुलाकात कर बधाई दी.

छत्तीसगढ़ के किसान ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के कुछ ही दिनों में अचानक दो साल के धान के बकाया बोनस राशि के मिलने पर किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है। किसान इस बोनस राशि का उपयोग बच्चों को उच्च शिक्षा देने, खेती को उन्नत बनाने सहित कई आवश्यक पारिवारिक कामों में लगाने की बात कह रहे हैं।

धान का बोनस मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कोरबा जिले के ग्राम बींझकोट के वयोवृद्ध किसान लम्बोदर पटेल ने कहा कि उन्हें धान के बकाया बोनस के रूप में 5 लाख 81 हजार 400 रूपए मिले हैं। जैसे ही उनके खाते के बोनस की राशि अंतरित हुई उनके खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि धान का बकाया बोनस प्राप्त होने से किसानों के परिवार में खुशहाली आ गई है। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी बकाया धान बोनस की राशि उन्हें मिलेगी। लेकिन मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के किसान हितैषी निर्णय के फलस्वरूप बोनस के रूप में 05 लाख से अधिक राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि उनका तीन बेटे-बहू, 5 नाती-पोते सहित कुल 13 सदस्यों का संयुक्त परिवार हैं। उनके नाती पोते मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। धान के बोनस राशि का उपयोग वे अपने नाती पोतों को उच्च शिक्षा दिलाने में और उन्नत खेती के लिए करेंगे।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 व 2015-16 के धान विक्रय के बकाया बोनस राशि 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए का वितरण किया। यह राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है। बोनस राशि पाकर उत्साहित किसानों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

इसी तरह छुरी के किसान वरूण सिंह को भी सुशासन दिवस के अवसर पर धान के बोनस के रूप में 03 लाख 69 हजार 600 रूपए मिले हैं। उन्होंने भी इस बात पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि उनकों भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें बकाया बोनस मिल पाएगी। लेकिन प्रदेश में विष्णुदेव सरकार के आते ही अब उनके खाते में धान का लंबित बोनस आ गया है। इससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। इस राशि का उपयोग से वे खेत में फसल की उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति करने एवं उन्नत खाद-बीज खरीदने में करेंगे। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।

इस बार पीएम के फॉर्मूले से काम करेगी प्रदेश सरकार, हर हफ्ते कैबिनेट की बैठक, संगठन और परिवार के लिए भी निकालेंगे समय

रायपुर- छत्तीसगढ़ की नयी सरकार 4.0 + 2.5 +0.5 फार्मूले पर काम करेगी। छत्तीसगढ़ में सरकार का गठन तो हो चुका है। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बाद मंत्रियों ने भी शपथ ले लिया है। अब जल्द ही सरकार फुल स्पीड में काम करने भी लगेगी। इस बार की साय सरकार पिछली सरकारों से बिल्कुल अलग तरीके से काम करेगी। इसे लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से भी दिशा निर्देश मिल चुका है। शपथ लेने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पिछले दिनों जब दिल्ली पहुंचे थे, तो उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से कामकाज को लेकर व्यापक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री के दिये फार्मूले के आधार पर ही साय सरकार आने वाले दिनों में काम करती दिखेगी।

छत्तीसगढ़ में अब हर हफ्ते कैबिनेट की बैठक होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ये सुझाव मुख्यमंत्री को दिया है। दरअसल हर सप्ताह कैबिनेट से राज्य हित से जुड़े फैसले के लिए कैबिनेट की मंजूरी का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, दूसरी बात मंत्रिमंडल की बैठक हर सप्ताह साथ बैठने से मंत्रियों का तालमेल भी बेहतर रहेगा। वहीं सात दिन का पूरा वर्किंग फार्मूला भी तय किया गया है। जिसके तहत हर हफ्ते कैबिनेट की बैठक के साथ-साथ हर सप्ताह सरकार के कामकाज के लिए चार दिन का वक्त देने को कहा गया है, जबकि ढाई दिन का वक्त संगठन और सप्ताह में किसी भी दिन का आधा वक्त परिवार के लिए रखने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री और मंत्री सप्ताह में ढ़ाई दिन का वक्त संगठन और कार्यकर्ताओ के अनुरूप रखेंगे। साथ ही मंत्री अपना दौरा भी संगठन के नजरिये तय करेंगे। अभी फिलहाल मंत्रियों के शपथ के बाद फिलहाल विभागों का बंटवारा तो नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जायेगा और सरकार फुलफार्म में काम करने लगेगी। जानकारी के मुताबिक सरकार का 4.0 + 2.5 +0.5 का नया फार्मूला नये साल से शुरू हो सकता है।

मणिपुर से महाराष्ट्र तक गूंजेगी “न्याय” की आवाज़ : भूपेश बघेल

रायपुर-  कांग्रेस ने आज प्रेस वार्ता कर “भारत न्याय यात्रा” शुरू करने की घोषणा की. जिस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा,

मणिपुर से महाराष्ट्र तक गूंजेगी “न्याय” की आवाज़

“भारत न्याय यात्रा” का होने जा रहा है आगाज़

14 जनवरी 2024 से 20 मार्च 2024.

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस बार की यात्रा मणिपुर से मुंबई तक की होगी. कांग्रेस इस यात्रा में 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. भारत न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी से होगी, जोकि 20 मार्च तक चलेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे या कोई ओर. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.