वृंदावन धाम की प्रसिद्ध रासलीला की पूर्णाहुति विधि विधान पूजा अर्चना के साथ के श्रद्धापूर्वक की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा औघड़ नाथ देवस्थान चंदेसुआ में चल रहे 20 वें श्री रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा एवं वृंदावन धाम की प्रसिद्ध रासलीला की पूर्णाहुति विधि विधान पूजा अर्चना के साथ के श्रद्धापूर्वक की गई। इस मौके पर विशाल कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री व सहयोगी वैदिक मंडल के द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ करायी गयी, इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डालकर विश्व शांति की प्रार्थना की।
श्री राम कथा में नैमिष धाम से आए पंडित कैलाश त्रिवेदी ने जनक धाम से प्रभु श्री राम, माता सीता की विदाई व अयोध्या धाम गमन की कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि श्री राम कथा मनोवांछित फल देने वाली कल्पवृक्ष के समान है जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर भवसागर को पार कर जाता है। रात्रि बेला में वृंदावन धाम के श्री श्याम श्याम रासलीला मंडल के कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की भव्य और आलोकिक झांकियों का मंचन किया इसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव सागर में डूब गए।
इस अवसर पर कलाकारों ने प्रसिद्ध लट्ठमार होली एवं फूलों की होली,मयूर नृत्य, डांडिया नृत्य, दीप नृत्य के साथ भगवान कृष्ण की लीलाओं का मनमोहक मंचन किया। इस मौके पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, न्यायाधीश अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव, श्री श्याम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय पांडे सरल, अनूप पांडे प्रधान, दिलीप शुक्ला शोभित मिश्रा,राघवेंद्र ओझा, कौशल किशोर पांडे, राधेश्याम पांडे, छैल बिहारी त्रिवेदी, बालक राम अवस्थी ,पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा, छोटेलाल त्रिवेदी, प्रमोद त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तिजन उपस्थित थे। मंच का संचालन मुक्ति चैतन्य जी महाराज ने किया।
Dec 27 2023, 17:46