/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भाजपा का तंज, केदार गुप्ता ने कहा- लोगों को खींच-खींच कर ले जा रहे हैं ये बड़े शर्म की बात Raipur
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भाजपा का तंज, केदार गुप्ता ने कहा- लोगों को खींच-खींच कर ले जा रहे हैं ये बड़े शर्म की बात

रायपुर- कांग्रेस का आज 139वां स्थापना दिवस है, कांग्रेस इसे बड़े धूमधाम से मना रही है. नागपुर में कांग्रेस आज “हैं तैयार हम” राष्ट्रीय रैली निकलेगी. जिसमें छत्तीसगढ़ से 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेगी. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ से ले जाने पर भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लोगों को खींच-खींच कर ले जा रहे हैं ये बड़े शर्म की बात है.

कांग्रेस स्थापना दिवस पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का दावा हैं कि वो सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है. स्थापना दिवस पर भी लोगों को ढोके ले जाना हैं, किसी को स्व स्फूर्त जाने की इच्छा नहीं हैं, किसी के दिल में कांग्रेस के लिए सम्मान बाकी नहीं हैं. ढोने के लिए जिला अध्यक्षों को दस गाड़ी, विधायकों को पचास गाड़ी, अब तो अधिकारी हैं नहीं, कांग्रेस का पूरी तरह से सूर्य का अस्त हो चुका हैं. लोगों को अपने स्थापना दिवस पर खींच-खींच के ले जा रहे ये बड़े शर्म की बात है.

गरीबों को अब फ्री में मिलेगी चावल इस बार बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी पार्टी जहां जातिगत जनगणना की बात करके आपस में लड़ाना चाहती हैं. वहीं पीएम मोदी ने कहा हैं कि मैं चार जातियों को मानता हूं. गरीब, किसान, महिला और नौजवान, बीजेपी इन चार जातियों पर काम कर रही हैं. किसानों को दो साल का बोनस दे दिया गया, 3100 रू में 21 क्विंटल धान की ख़रीदी चालू हो गई, युवाओं के लिए एक लाख भर्ती का प्रण हैं पुलिस विभाग में भर्ती भी शुरू हो गई, महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चालू, हमारे घोषणा पत्र और मोदी के गारंटी में नहीं था कि हम मुफ़्त चावल देंगे, अच्छी सरकार आती हैं तो अच्छा काम करती हैं.

पूर्ववर्ती सरकार की योजनाएं बंद होने पर केदार गुप्ता ने कहा कि समय, काल, परिस्थिति के अनुरूप समाज की और जनता की जो आवश्यकता होंगी उसके अनुरूप योजनाएं शुरू होंगी या फिर उनकी समीक्षा करके उन्हें बंद किया जाएगा. जो भी निर्णय होगा जनता के हित में होगा और कांग्रेस पार्टी ने जो बंदरबांट किया था उसे बंद किया जाएगा.

मुख्यमंत्री से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने फोन पर की बात, ये मुद्दा बना चर्चा का विषय

रायपुर- खदानों में उत्खनन और नए खदानों में माइनिंग के कार्यों को लेकर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से टीएस सिंह देव ने फोन पर बात की और उन्हें हसदेव अरण्य से जुड़े विरोध प्रदर्शन की ज़मीनी स्थिति से अवगत कराया। जहां पुराने खदानों में उत्खनन के प्रति स्थानीय लोगों के मत विभाजित हैं, वहीं नए खदानों में माइनिंग के विरोध में पूरा आदिवासी समाज एकमत है।

मुख्यमंत्री जी स्वयं सरगुजा अंचल के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र और समुदाय के हैं। उन्हें आदिवासी विचारधारा, संस्कृति, परंपराएं और मान्यताओं की पूरी जानकारी है। आदिवासी समुदाय के जल, जंगल, ज़मीन के प्रति प्यार, समर्पण, निष्ठा से वो पूर्ण रूप से परिचित है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- कांग्रेस सरकार ने हसदेव वन कटाई पर लगाया थी रोक, अब भाजपा अडानी के फायदे के लिये पेड़ कटवा रही

रायपुर-   राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि जब विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तब राहुल गांधी जी ने कहा था कि, ईवीएम पर कमल का बटन दबेगा तो वीवीपैट से अडानी निकलेगा। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही यह कथन सत्य साबित होने लगा है। भाजपा सरकार अडानी के हितों को सवंर्धित करने के लिये राज्य के जल, जंगल, जमीन खनिज संपदा को अडानी को सौपना शुरू कर दिया गया है। जैसे ही भाजपा की सरकार बनी हसदेव अरण्य क्षेत्र में वनों की अंधाधुंध कटाई शुरू की जा चुकी है। 50 हजार से अधिक पेड़ काटे जा चुके है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी सरकार के पाप को छुपाने के लिये कहते है हसदेव में कटाई के आदेश पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दिये थे जबकि हकीकत यह है कि यहां पर कटाई के लिये आदेश और पर्यावरण स्वीकृत केंद्र की मोदी सरकार ने दिया था तथा कांग्रेस सरकार ने इस स्वीकृति को राज्य के स्तर पर निरस्त कर दिया था तथा केंद्र में भी इसे निरस्त करने के लिये पत्र लिखा था। 31.10.2022 को इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर सचिव ने भारत सरकार के वन महानिरीक्षक को पत्र लिखकर परसा ओपन कास्ट कोल माईंस कोल उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने तथा वन कटाई के प्रस्ताव को निरस्त करने को कहा था। विधानसभा से भी कांग्रेस सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव पारित करवा कर केंद्र को भेजा था कि हसदेव अरण्य क्षेत्र की सभी कोल खदानों को निरस्त किया जाये।

लेमरू एलिफेंट कारीडोर में मोदी सरकार के द्वारा आवंटित कोयला खदानों के खिलाफ भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में 27 जुलाई 2022 को प्रस्तावित प्रस्ताव पारित कर हसदेव अरण्य, तमोर पिंगला और कोरबा के हाथी रिजर्व क्षेत्र के वनों में कोल ब्लॉक आवंटन रद्द करने का संकल्प लिया था। इस दौरान मोदी सरकार के कोयला मंत्री ने रायपुर आकर यह भी कहा कि जहां पर कोल बेयरिंग एक्ट लागू होता है वहां पेसा कानून के प्रावधान लागू नहीं होते किसी के आपत्ति या सहमति से कोल खनन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा मोदी सरकार उस क्षेत्र में भी कोयले का खनन जारी रखेगी। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद अडानी को फायदा पहुंचाने पेड़ों की कटाई शुरू हो चुकी है।

भाजपा सरकार के बनते ही हसदेव में वन की कटाई से इस सरकार की नीयत और भविष्य की कार्ययोजना स्पष्ट झलक है यह सरकार अडानी के लिये, अडानी के हितों के लिये चलने वाली है। इसका जनता से कुछ लेना देना नहीं है।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, महेन्द्र छाबड़ा, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, प्रवक्ता अजय गंगवानी, ऋषभ चंद्राकर, मतीन खान उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह “सीएम हाउस” में रहेंगे, जानिये सीएम विष्णुदेव साय व नेता प्रतिपक्ष का बंगला कहां होगा ?

रायपुर-   पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह “सीएम हाउस” में रहेंगे ! सुनकर चौकिये मत, ये हकीकत है। दरअसल छत्तीसगढ़ का मौजूदा मुख्यमंत्री निवास अब जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष का निवास बन जायेगा। जबकि विष्णुदेव साय बतौर मुख्यमंत्री नया रायपुर के नवनिर्मित सीएम हाउस में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक नया रायपुर में बन रहा मुख्यमंत्री निवास, लगभग तैयार हो गया है। खरमास के बाद मुख्यमंत्री नये सीएम हाउस में शिफ्ट हो जायेंगे तब तक वो पहुना में ही अस्थायी सीएम हाउस रहेंगे। रायपुर के निर्माणाधीन सीएम हाउस को पूरी तरह से तैयार करने के लिए 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया गया है।

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय ने प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उसके बाद से ही वो पहुना गेस्ट हाउस में बनाये गये अस्थायी मुख्यमंत्री निवास में रूके हुए हैं। वहीं शपथ ग्रहण के अगले ही दिन 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी नया रायपुर में तैयार हो रहे नये सीएम हाउस को देखने के लिए पहुंची थी। तभी से ये माना जाने लगा था कि पुराने सीएम हाउस के बजाय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नये सीएम हाउस में ही शिफ्ट होंगे। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो सिविल लाइन के सीएम हाउस में नहीं रहेंगे। वे नवा रायपुर में बने मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट होंगे। अभी तक मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय अजीत जोगी, डॉ. रमन सिंह और भूपेश बघेल इसी बंगले में रहे हैं।

अब ये खबर मिल रही है कि छत्तीसगढ़ का मौजूदा मुख्यमंत्री निवास जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष निवास बनेगा। आज के “सीएम हाउस” में रमन सिंह बतौर विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे। आपको बता दें कि 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह इसी सीएम हाउस में रहे थे। अब फिर से 5 साल बाद वो उसी बंगले में शिफ्ट होंगे। ये बात अलग है कि तब वो मुख्यमंत्री निवास कहलाता था, अब वो विधानसभा अध्यक्ष का बंगला बन जायेगा। चर्चा ये भी है कि मुख्यमंत्री के नया रायपुर में शिफ्ट होते ही जल्द ही मंत्री भी नया रायपुर में शिफ्ट हो जायेंगे।

एक जानकारी ये भी है कि मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अभी फिलहाल अपने उसी बंगले में रहेंगे। महंत का पुराना विधानसभा अध्यक्ष बंगला अब नेता प्रतिपक्ष का बंगला बन जायेगा। अभी इस बंगले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रह रहे हैं। उन्होंने शंकरनगर स्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बंगला मांगा है। उन्हें अभी बंगला नहीं मिला है। इस वजह से उन्होंने सीएम हाउस नहीं छोड़ा है। जयसिंह का बंगला ​मिलते ही वे सीएम हाउस छोड़ देंगे। हालांकि अभी तक दोनों बंगलों को खाली और शिफ्टंग करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।

CM विष्णु देव साय कल रायगढ़ में करेंगे रोड शो

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 दिसम्बर को रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित रोड-शो कार्यक्रम एवं अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। रायगढ़ में मुख्यमंत्री के रोड शो एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर जोरों से तैयारियां जारी है।

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय 27 दिसम्बर बुधवार को रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान से दोपहर 02 बजे रवाना होकर 02.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुचेंगे और अपरान्ह 03 बजे वहां से रायगढ़ के कबीर चौक जाएंगे। मुख्यमंत्री कबीर चौक से शुरू होने वाले रोड-शो कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री शाम 05.45 बजे से लेकर 07.45 बजे तक रायगढ़ में अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी गै्रंड में पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे।

एक्शन में मंत्री मैडम : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अचानक पहुंचीं अस्पताल, अव्यवस्था देखकर भड़की, CMHO को दिए लचर व्यवस्था सुधारने के निर्देश

सूरजपुर- कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक्शन मोड में दिखीं. वे अचानक निरिक्षण के लिए सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंची. इस दौरान अस्पताल में फैली अव्यवस्था देखकर मंत्री भड़की और डॉक्टर को फटकार लगाई. इसके साथ ही तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दी. वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मरीजों का हालचाल भी जाना.

जब औचक निरिक्षण करने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंची. यहां उनकी नजर कूड़ा-कचरा और शौचालय में गंदगी पर पड़ी. जिससे वह गुस्से में आ गई और मौके पर मौजूद डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई. वहीं तत्काल इसमें सुधार करने के लिए सीएमएचओ (CMHO) को निर्देश दिया. साथी अस्पताल की छत से टपक रहे पानी को जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से चर्चा करते हो कहा कि मैं अस्पताल में एक मरीज को देखने आई थी पर यहां पर काफी अवस्थाएं हैं. जिसे सुधारने को कहा गया है. अगर सुधर नहीं होती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी. जिला अस्पताल होने के नाते यहां आसपास के साथ पूरे जिले के मरीज आते हैं. यहां पर साफ-सफाई और इलाज सही होना चाहिए ताकि उन्हें सभी सुविधाएं मिल सके.

हसदेव को बचाने प्रदेश में होगा बड़ा आंदोलन : ‘आप’ नेताओं ने कहा – हसदेव के जंगलों की कटाई और आदिवासियों पर बर्बरता के लिए भाजपा सरकार दोषी

रायपुर- छत्तीसगढ़ में हसदेव क्षेत्र में काटे जा रहे जंगलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इस प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, पार्टी के प्रदेश महासचिव वदूद आलम और प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला और उत्तम जायसवाल ने पीएम मोदी और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

सूरज उपाध्याय ने कहा, हसदेव के जंगलों की कटाई और आदिवासी आंदोलनकारियों पर बर्बरता के लिए राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार दोषी है. छत्तीसगढ़ की सत्ता में नई सरकार के काबिज होते ही हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के युवा साथी रामलाल करियाम (ग्राम हरिहरपुर), जयनंदन पोर्ते (सरपंच ग्राम घाटबर्रा) और ठाकुर राम सहित अन्य आंदोलनकारी साथियों को पुलिस घर से उठाकर ले गई है. गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात करके परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के लिए पेड़ों की कटाई शुरू कर दी. भाजपा सरकार की इस दमनात्मक कार्रवाई का हम विरोध करते हैं और आदिवासी साथियों पर की गई बर्बरता की कड़ी निंदा करते हुए हसदेव के जंगल विनाश पर रोक लगाने की मांग करते हैं.

सूरज उपाध्याय ने कहा, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. जब पत्रकारों ने उनसे हसदेव कटाई पर सवाल पूछा तो उन्होंने आसानी से कह दिया कांग्रेस के सरकार के समय आदेश दिया गया था, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने आदेश दिया था. इसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर हसदेव कटाई पर रोक लगाई और केंद्र सरकार को अनुरोध भी किया था कि इस पर रोक लगाया जाए. अफसोस आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. हसदेव का जंगल फिर से उजड़ रहा है.

प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, चुनाव से पहले मोदी जी कहते थे जब तक आपका चौकीदार है, आपके जल जंगल और जमीन कोई हाथ नहीं लगा सकता. सत्ता में आने के बाद सैकड़ों मशीनें लगा कर पेड़ कटाई चल रही है. हसदेव अरण्य छत्तीसगढ़ का समृद्ध वन क्षेत्र है, जहां हसदेव नदी और उस पर मिनीमता बांगो बांध का कैचमेंट है, जिससे 4 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होती है. केंद्र सरकार के ही एक संस्थान “भारतीय वन्य जीव संस्थान” ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि हसदेव अरण्य में कोयला खनन से हसदेव नदी और उस पर बने मिनीमाता बांगो बांध के अस्तित्व पर संकट होगा. प्रदेश में मानव-हाथी संघर्ष इतना बढ़ जाएगा, जिसे संभालना मुश्किल हो जाएगा. वदूद आलम ने कहा, हमारे पार्टी की ओर से एक डेलिगेशन हसदेव जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेगा.

प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने कहा, जिस जंगल के नाम पर मोदी ने आदिवासी समाज का वोट लिया आज उसे बीजेपी खत्म कर रही है. इतना ही नहीं प्रियंका ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 26 जुलाई 2022 को सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था कि हसदेव अरण्य को खनन मुक्त रखा जाए. पूरा क्षेत्र पांचवी अनुसूची में आता है और किसी भी ग्रामसभा ने खनन की अनुमति नहीं दी है. परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के दूसरे चरण के लिए खनन वनाधिकार कानून, पेसा अधिनियम और भू-अर्जन कानून – तीनों का उल्लंघन है. जिन जंगलों का विनाश किया जा रहा है, उसके प्रभावित गांव घाटबर्रा गांव को मिले सामुदायिक वन अधिकार पत्र को गैरकानूनी रूप से तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा ही निरस्त किया गया था, जिसका मामला पुनः बिलासपुर उच्च न्यायालय में लंबित है.

प्रियंका शुक्ला ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की साय सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आंदोलनकारियों के साथ हो रही बर्बरता और कार्रवाई बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भारी पड़ेगी. नव निर्वाचित भाजपा सरकार को जिस विश्वास के साथ इस प्रदेश और खासकर सरगुजा के आदिवासियों ने सत्ता सौंपी है, उनके साथ यह कृत्य विश्वासघात है. यदि हसदेव के जंगलों की कटाई नहीं रोकी गई तो पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का बयान बोले – गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के लिए धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया

रायपुर- आज पूरे देश भर में वीर दिवस मनाया ज रहा है. ये वीर दिवस सिक्ख धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण मना जाता है. वीर दिवस पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि आज पूरे देश भर के गुरुद्वारे में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. आज का दिन निश्चित रूप से हम सबको ये यह याद दिलाता है कि गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के लिए धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने अपने नन्हें मुन्हें बालों को भी बलिदान कर दिया.

यह निश्चित ही आज दिन हमें यह याद दिलाता हैं. किस प्रकार से धर्म की रक्षा के लिए संस्कृति को बचाने के लिए हमारे तमाम ऋषियों से लेकर के गुरुओं ने भी अपने बलिदान दिए है. सर्वोच्च बलिदान हमारा देश कभी आप भूल नहीं सकेगा.निश्चित है आज के दिन हम सबको प्रेरणा मिलती है.

साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल के विभागीय बटवारे को लेकर कहा कि अभी भी तक विभागीय का बंटवारा नहीं हो पाया है, कांग्रेस को ऐसा लग रही है कि आपसी मतभेद की वजह से विभाग का बंटवारा नहीं हो पा रहा. लेकिन कांग्रेस में आपसी गुटबाजी हो सकती है.

लेकिन बीजेपी में इस तरह से कहीं से भी कोई भी बात नहीं होती है. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भाव से काम करता है. जब तक बीजेपी में जो पद का दायित्व दिया जाता है, दायित्व मिला है बहुत जल्द उसमें भी अलग-अलग विभागीय घोषणा भी कर दी जाएगी.

वहीं सरगुजा में तीन-तीन कैबिनेट मंत्री है किस तरह से विस्तार होगा वाले सवाल पर उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से सरगुजा संभाग की जनता ने 14 सीट भारतीय जनता पार्टी को दिया हैं. इसलिए भाजपा के बड़े दिग्गजों ने वहां के मान-सम्मान के लिए तीन-तीन बड़े कैबिनेट के साथ-साथ मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग को दिया गया.इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं.

पचपेड़ी नाका में चेन स्नेचिंग की वारदात

रायपुर-   राजधानी में अब तक घरों मेंं सेंधमारी कर जेवरात पार कर रहे थे लेकिन अब चेन स्नैचर सक्रिय हो गए हैं। 23 तारीख को ई रिक्शा से जा रही वृध्द महिला के गले से सोने का चेन ले भागे।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के वार्ड-11 इंदिरा पारा जैन मंदिर के पास रहने वाली अमृत बाई जैन (77) को घर लौटने भाठागांव बस स्टैंड जा रही थी। वह सत्ती मंदिर के पास ई रिक्शा में सवार हुई थी। पचपेड़ी नाका ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचते ही कोई अज्ञात स्नैचर वृद्धा के गले से चेन छीनकर भाग निकला। महिला ने कल शाम रायपुर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चेन की कीमत 50 हजार रूपए बताई गई है।

धान बोनस पर कांग्रेस के आरोप पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार, कहा- हमने किसानों को दो साल का बोनस दिया…

रायपुर- बोनस को लेकर कांग्रेस के बयान पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम है फ़ूट डालो और शासन करो. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. हमने किसानों का दो साल का बोनस दिया है.

कांग्रेस ने दो साल के नाम पर एक साल के बोनस देने और दूसरे साल के बोनस देकर किसानों को ठगने का आरोप लगाए हैं. इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस सत्र का बोनस देना था, उसी सत्र का दिया जा रहा है.

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मृतक किसानों की बात है तो उसके लिए भी नियम बनाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर पिछले पांच साल से सरकार में थे, क्यों बोनस नहीं दिए.