बलिया अनुमंडल अस्पताल परिसर में जीविका दीदी की रसोई का वेब माध्यम से किया गया उद्घाटन
बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल अस्पताल परिसर में जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन वेब माध्यम से बिहार के उपमुख्यमंत्री के द्वारा किया गया
आज मंगलवार को मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल बलिया में जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन वेब माध्यम से बिहार के उपमुख्य मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने किया। मौके पर स्थानीय स्तर पर जीविका दीदी की रसोई का संचालन करने वाली गंगा सागर जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति की दीदियां भी उपस्थित थीं।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जीविका दीदी की रसोई द्वारा जहाँ अस्पताल के मरीजों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन सस्ता एवं सहजता के साथ उपलब्ध होगा, वहीं स्थानीय जीविका दीदियों को रोजगार का अवसर भी उपलब्ध होगा। जीविका के गैर कृषि प्रबंधक श्याम सुंदर भगत एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार रंजन ने उद्घटान पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए
बताया कि दीदियों द्वारा किये जा रहे नवाचार की यह मजबूत कड़ी साबित होगी। बीसीएम सुमन कुमार ने बताया कि दीदी की रसोई इस अस्पताल के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। मौके पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियां, जीविका कर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 27 2023, 10:06