*मानसिक रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं।
स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर प्रांशु अग्रवाल मानसिक रोग एवं पैरामेडिकल स्टाफ शांतनु अवस्थी, राधा रानी, राजेश कुमार पंकज ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अव्यवस्थित जीवन शैली और तनाव से मानसिक बीमारियां बढ़ जाती हैं।
इसलिए मानसिक बीमारियों के बचाव के लिए अपने जीवन शैली को व्यवस्थित रखें, पर्याप्त नींद ले और उचित भोजन करें इससे मानसिक रोगों से बचा जा सकता है, मानसिक रोग डॉक्टर प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 64 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई और जो शिविर में मंदबुद्धि मरीज ईलाज हेतु आए थे उन्हें उचित जांच हेतु जिला अस्पताल बुलाया गया है।
Dec 26 2023, 18:43