*तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में प्री प्राइमरी शिक्षा से सम्बंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें विकास क्षेत्र की कुल 56 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ बालविकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में संदर्भदाताओं के द्वारा प्रतिभागियों को स्कूल रेडीनेस ,चहक कार्यक्रम एवं पहल माड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी ने प्रशिक्षण में उपस्थित कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि,नयी शिक्षा नीति2022 में प्री प्राथमिक शिक्षा को बहुत महत्व दिया गया है ,क्योंकि बच्चों की नींव जितनी मजबूत होगी आगे की शिक्षा उतनी ही बेहतर होगी, यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्र पर होने वाली सभी गतिविधियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।संदर्भदाता आदित्य कुमार राठौर ने 52 सप्ताह कलंडर की थीम और यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप कुमार, सुपरवाइजर निशा रावत एवं राम कुमारी ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और खेलों के बारे में जानकारी दी तथा प्रतिभागियों से अभ्यास भी कराया गया।
प्रशिक्षण में विभिन्न शैक्षिक एप के बारे में भी जानकारी दी गई।
Dec 26 2023, 17:01