*शादीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक महिला एवं एक बच्ची घायल, लखनऊ रेफर*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम शादीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक महिला एवं एक बच्ची घायल, लखनऊ रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राना प्रताप सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम शादीपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी उसने अपने पारिवारिक भतीजे ध्रुव सिंह को घर के अंदर जाते हुए देखा और घर से फायर की आवाज सुनकर वह घर के अंदर गया तो देखा कि उसकी पत्नी किरण सिंह 50 वर्ष और पोती आराध्या पुत्री प्रभाकर सिंह 3 वर्ष के खून निकल रहा था।
जिसे देखकर उसने आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, इसी बीच उसका भतीजा ध्रुव सिंह गोली चलते ही घर से भाग गया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, राना प्रताप सिंह के तहरीर पर ध्रुव सिंह पुत्र राम राज सिंह के विरुद्ध धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव ने बताया कि आरोपी नाबालिग है उसे बंदी बनाकर घटना में प्रयुक्त असलहा को बरामद कर लिया गया है।









Dec 26 2023, 16:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k