/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png StreetBuzz राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने डीएम ने खुलवाए ईवीएम और वीवीपैट कक्ष Ayaz Ahmad
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने डीएम ने खुलवाए ईवीएम और वीवीपैट कक्ष


अयाज़ अहमद

सीतापुर। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज सिंह ने किया।


डीएम ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष में लगी सील को खुलवाते हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस भण्डारण कक्ष में समस्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हुयी हैं, इसके बचाव के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाता है आठ ही 24 घण्टे सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं।



वीवी पैट मशीन भण्डारण में कक्ष संख्या-1, 3, 4 व 5 के कमरों की सील को सभी के सामने खुलवाया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि फायर मशीन को निरन्तर चेक कराते रहें। निरीक्षण के ईवीएम भण्डारण कक्ष एवं वीवी पैट वेयर हाउस को पुनः सील करवाया गया।


इस अवसर पर एडीएम नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, बीजेपी के जितेन्द्र कुमार मेहरोत्रा, सपा के जय सिंह यादव, कांग्रेस के नीरज कुमार पाण्डेय, अपना दल के जहीर अहमद अंसारी, आम आदमी पार्टी के अरूण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार


अयाज़ अहमद

सीतापुर। कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बेरोजगार नवयुवकों को सेना मे नौकरी दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये हड़प लेने वाले गैंग के मास्टर माइण्ड सहित गैर जनपद के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। जिनके पास से फर्जी परिचय पत्र, मोहर, नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज़ बरामद किए गए। 



शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्वालमंडी के रहने हर्ष पुत्र सुनील कुमार ने थाने पर तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि नौकरी के नाम पर आरोपियों ने सात लोगों धीरेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र, हर्ष पुत्र सुनील कुमार, दीक्षा श्रीवास्तव पुत्री सुनील कुमार, गौरव कुमार, राजीव आदि नवयुवकों से कुल 44 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद कोतवाली आरोपियों की तलाश कर रही थी।


सोमवार को पुलिस ने अजीम अहमद पुत्र खुश्बू अली निवासी ग्राम गुनारा व उसके सहयोगी रवी दिवाकर पुत्र जौहरी लाल दिवाकर ग्राम गौसनगर, जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को वैदेही वाटिका के पास से गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी मो. अजीम के पास BSF के IG का परिचय पत्र, लेफ्टीनेन्ट के पद का थल सेना के फर्ची परिचय पत्र व दो गोल मोहर जो (राजपूत रेजिमेन्ट सेन्टर फतेहगढ़, HQ रिक्रूटमेंट जोन पंजाब) व सात फर्जी नियुक्ति पत्र और रवि दिवाकर के पास से दो अदद चौकोर मोहर (मेजर लेफ्टीनेन्ट कर्नल कमान अधिकारी 170/65 मध्यम रेजिमेन्ट बटालियन सीडीआर 170/65 MED REG व कर्नल निदेशक भर्ती पूर्वोत्तर सैन्य DIR RTD E STATES शिलांग)  बरामद हुए। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
पुलिस मुठभेड़ में ️25 हज़ार का इनामी गिरफ़्तार


अयाज़ अहमद

सीतापुर। शनिवार सुबह एक इनामी बदमाश की एसओजी एवं थाना रामकोट की संयुक्त पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस व हजारों की नकदी बरामद की गई। इनामी बदमाश को रामकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवगनपुर पुलिया से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। वह मु.अ.सं. 473/23 धारा 457/380 भादवि थाना पिसावां में वांछित था। उसकी जल्द गिरफ़्तारी के लिए 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। इनामिया अपराधी मन्टर उर्फ सियाराम पुत्र कंधई पासी निवासी ग्राम मुद्रासन थाना हरगांव का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस, चार हज़ार रुपए नगद व एक अदद मोबाइल चोरी का बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
*घर बैठे ऑनलाइन तरीक़े से बनवा सकते हैं लर्निंग लाइसेंस*


अयाज़ अहमद

सीतापुर। मंगलवार को परिवहन विभाग  ने द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के पांचवें दिन वाहन चालकों की कार्यशाला में चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया समेत प्रमुख यातायात नियमों की जानकारी एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने दी। उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा चुका है। लर्निंग लाइसेंस बिना एआरटीओ कार्यालय आये घर बैठे बनवाया जा सकता है।  एआरटीओ प्रतर्वन संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसों में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रदेश स्तर पर यह पुरस्कार राशि एक लाख रूपये है। कार्यशाला में यातायात चिन्ह युक्त पम्पलेट वितरित किये गये। कार्यशाला के अन्त में सभी को यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ दिलायी गयी।

कार्यशाला में ट्रक, बस, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी व वाहन चालक मौजूद रहे।
छठे दिन बुधवार को शहर के रोडवेज बस स्टॉप पर व्यावसायिक चालकों, परिचालकों स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन सुबह 10.बजे से किया जाएगा।
रचनात्मकता के साथ नैमिष महोत्सव का कराया जाए आयोजन


अयाज़ अहमद

सीतापुर।  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला-2024 एवं नैमिष महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाली सड़कों के कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने पड़ाव स्थलों का चयन करते हुये उन पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग में ढीले विद्युत तारों को ठीक कराया जाये तथा पड़ाव स्थलों एवं परिक्रमा मार्ग पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाये एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।


इसके साथ ही भीड़ में तेजी से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु मोटरबाईक एम्बुलेंस एवं फस्टऐड बाक्स की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक प्रबंध किये जायें। विकास खण्ड एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ठहरने, पानी एवं साफ-सफाई आदि का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाये।


उन्होंने कहा कि रचनात्मकता के साथ नैमिष महोत्सव का आयोजन किया जाये तथा शिल्प मेला आदि का आयोजन भी कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने नैमिष महोत्सव के आयोजन हेतु एक समिति बनाये जाने तथा इसे पंजीकृत कराये जाने के निर्देश भी दिये।


पीडीएमसी नैमिषारण्य के परियोजना प्रबंधक विजय प्रकाश ने जानकारी देते हुये बताया कि ‘‘ट्रांसफार्मिंग नैमिष‘‘ की थीम पर लोगो एवं टैग लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रविष्टियां एनआईसी वेबसाइट एवं गूगल फार्म के माध्यम से प्रेषित की जा सकती हैं। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर-7698336569 अथवा 9014758901 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ऑल इंडिया पुलिस कुश्ती में सोना जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी साक्षी

अयाज़ अहमद


सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में तैनात बागपत की रहने वाली महिला आरक्षी साक्षी को सम्मानित किया। साक्षी ने जिला मधुबन, हरियाणा में चार अक्टूबर से दिनांक आठ अक्टूबर 23 तक आयोजित 72वीं ऑल इंडिया पुलिस की कुश्ती प्रतियोगिता (62 किग्रा) में हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साक्षी ने एक रिकॉर्ड क़ायम किया है। वह उत्तर प्रदेश पुलिस की कुश्ती प्रतियोगिता में पहली विजेता महिला खिलाड़ी बन गई हैं । स्वर्ण पदक जीतने पर साक्षी को उप्र पुलिस की ओर से 50 हज़ार रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर साक्षी की प्रोन्नति प्रदान की गयी।
एक महीने से वांछित 10 हज़ार रुपए का इनामिया गिरफ़्तार

अयाज़ अहमद

सीतापुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। 

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह के नेतृत्व में थाना इमलिया सन्तानपुर पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 328/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपये के इनामिया अपराधी मोहम्मद तौहिद पुत्र मो. हनीफ निवासी मोहल्ला खुरमुली पिहानी थाना पिहानी, हरदोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तौहीद करीब एक माह से वांछित चल रहा था। ऐसे में उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वांछित पर पूर्व में गोवध जैसे आपराधिक कृत्य में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय किया गया।
सड़क हादसे से बचने के लिए यातायात नियमों का करें पालन


अयाज़ अहमद

सीतापुर। नैपालापुर स्थित सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को परिवहन विभाग ने द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ रही हैं। हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे रोड एक्सीडेंट न हों। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को न मानने के कारण सड़क हादसे होते हैं। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यातायात के नियम हमारी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं, इनका पालन करना बेहद जरूरी है।

यातायात के छोटे-छोटे नियम बड़े सड़क हादसों को टालने में सहायक हैं। नशा, नींद, तेज रफ्तार सड़क हादसों की प्रमुख वजह है। यात्री कर अधिकारी शैहपर किदवई ने कहा कि मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है। ड्रंक एंड ड्राइव से बचना चाहिए। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद करने की अपील की।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक दक्षिणी विनोद यादव आदि ने भी सुरक्षित सफर के उपाय बताये। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रोफेसर शशिकला ने किया।

एआरटीओ ने बताया कि 31 दिसम्बर तक जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में सवालों के सही जवाब देने वाले प्रखर सहाय श्रीवास्तव, रूद्रांश दुबे, अर्जित सिंह, सौम्या सिंह को उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया।
सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने स्थापित किए हैं कीर्तिमान


अयाज़ अहमद

सीतापुर। गुरुवार को विकास खंड गोंदलामऊ कंपोजिट विद्यालय ब्रम्हावली में ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने सीखो सिखाओ फाउन्डेशन एवं इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव के सहयोग से कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया।
                  समारोह को संबोधित करते हुए  विशिष्ट अतिथि के रूप में डालमिया चीनी मिल रामगढ़ के यूनिट हेड आसिफ आगा बेग ने कहा कि उनका उद्देश्य सीतापुर जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाना है,  जिसमें सभी के सहयोग की अति आवश्यकता है। ई-संसाधनों के उपयोग से बच्चे वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार हो सकेंगे। पुष्पराज सिंह खंड शिक्षा अधिकारी गोंदलामऊ ने कहा कि संसाधनों के उपयोग से विद्यालयों में बच्चों के ठहराव एवं उनके सीख के स्तर में आशातीत वृद्धि हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिभाओं की कभी कहीं  कमी नहीं होती है। इन सरकारी विद्यालयों से पढ़कर बहुत से बच्चों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने जन समुदाय को विद्यालयों को सहयोग करने की अपील की और बच्चों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कम्प्यूटर लैब के भरपूर उपयोग का आवाहन किया।

विद्यालय के बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सीखो—सिखाओ फाउन्डेशन के प्रतिनिधि मनीष ने अपने संबोधन में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया की आज से ही विकासखंड के पांच विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना हो चुकी है। कार्यक्रम में आये हुए सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान कौशलेन्द्र मौर्या, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम जीवन सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 
बंद पड़े घर से ज़ेवर व नकदी लेकर चोर फरार



अयाज़ अहमद

सीतापुर। रामकोट कस्बे में मुख्य चौराहे के निकट पुलिस ड्यूटी से चंद कदमों की दूरी पर बीती रात एक घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने हजारों की नगदी सहित जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ड्यूटी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की घटना से लोग घबरा गए हैं। कस्बा रामकोट निवासी रामकिशोर त्रिवेदी के घर में बीती रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गए। रामकिशोर त्रिवेदी की पत्नी सुमन देवी अपने मायके गई हुई थी। घर में कोई भी नहीं था। बंद पड़े कमरे की कुंडी काटकर एक अंगूठी, पायल, मांग बेदी, चार जोड़ी बिछिया तथा लगभग तीन हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह पड़ोसियों को चोरी की जानकारी लगते पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी।