/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz धान बोनस पर सियासत, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया फर्जी किसानों को बोनस देने का आरोप… Raipur
धान बोनस पर सियासत, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया फर्जी किसानों को बोनस देने का आरोप…

रायपुर- धान बोनस को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसानों को एक साल का बोनस दिया गया. जिन किसानों के यहां बंटवारा हुआ, उन्हें भी बोनस नहीं मिला. आधे किसानों को ही लाभ मिला. यही नहीं कुछ फर्जी लोगों को बोनस देने का काम किया गया है.

वीर बाल दिवस पर भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार ईवीएम की सरकार हैं. भाजपा सरकार जनता के भरोसे की नहीं है. पूर्व की भूपेश सरकार ने जनता की सेवा की. पुरानी सरकार को कोसने के बजाय अपने सरकार के कार्यकाल के कामों पर भाजपा ध्यान दे.

सुशील आनंद शुक्ला ने 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बताया कि एआईसीसी ने 148 साल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल रैली निकाली जाएगी. यहीं से लोकसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद होगा.

किसानों को बोनस पर ब्याज नहीं देने के कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का पलटवार,

रायपुर- किसानों को बोनस पर ब्याज नहीं देने और एक साल का बोनस देने वाले कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस ने सरकार बनाई तब कहा था कि किसानों का पैसा देंगे, लेकिन उन्हें झूला-झुलाकर चार किश्तों में दिया. उस समय उन्हें ब्याज का ख्याल नहीं आया. गंगाजल छूकर कसम खाया था कि 2 साल का बोनस देंगे. उन्हें इस विषय पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि दो साल का बोनस आ रहा है. साल 2014-15 और 2015-16 का बोनस आया है. 2016-17 और 2017-18 का एकमुश्त बोनस हमारी सरकार ने दे दी थी. 60 लाख टन का बोनस किसानों को मिल रहा है. 13 लाख 30 हजार किसानों के खाते में पैसे जा रहे.

सुशासन दिवस पर दो साल का बकाया बोनस दिए जाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी गारंटी के तहत 2 साल का बकाया बोनस 3700 करोड रुपए जारी किए. पूरे प्रदेश के किसानों में हर्ष है. दूसरी गारंटी 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदी शुरू हो गई है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी देश ही नहीं दुनिया के आशा के केंद्र हैं. जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया, प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जीत दिलाई. मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं. देश में किसानों की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है. प्रदेश के सभी किसान मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. प्रदेश के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

डिप्टी सीएम अरुण साव का दौरा कार्यक्रम

रायपुर- उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुंगेली, बिलासपुर और रायपुर जिलें के दौरे पर रहेंगे. वे तीनों जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जहां 11 बजे बिलासपुर के दयालबंद गुरूद्वारा में दर्शन करेगें. साढ़े 11 बजे मुंगेली जिले के गौरकापा के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1 बजे गौरकापा में भगवान श्री दत्तात्रेय प्राकट्य समारोह में शामिल होगें. दोपहर 3 बजे वापस बिलासपुर पहुंचेंगे. बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होगें. शाम 5 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होगें. शाम 7 बजें रायपुर के इंडोर स्टेडियम में नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शामिल होंगे.

डिप्टी CM अरुण साव का कांग्रेस पर तंज : प्रभारी बदलने पर कहा- इससे कुछ नहीं होने वाला, सभी लोकसभा सीट पर जीत तय, जो कहा हैं वो करके दिखाएंगे

लोरमी- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी दौरे पर रहे. यहां उनके प्रथम लोरमी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोरमी के मुंगेली चौक के पास केले से तो वहीं तहसील चौक में लड्डू से अरुण साव को तौलते हुए बधाई दिए. साव यहां मानस मंच में आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां अरुण साव ने विधानसभा क्षेत्र के हजारों की तादाद में मौजूद आम लोगों को संबोधित किया.

बता दें कि, मुंगेली जिले के किसानों को आज वर्ष 2014-15 की बची करीब 150 करोड़ की बोनस राशि के साथ किसानों को धान बोनस राशि वितरण प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसमें लोरमी तहसील अंतर्गत 2014-15 में 22,96,45,440 रुपये और 2015-16 में 25,19,98,800 रुपये का भुगतान किया गया.

इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के अनुसार सीएम के शपथ के तत्काल बाद पहला काम छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृति के बाद आज किसानों के हित में मोदी की गारंटी का दूसरा बड़ा काम पिछले दो वर्षों के धान की बोनस की राशि किसानों को देकर पूरा किया है. इस बीच अरुण साव ने मोदी गारंटी का एक-एक वादा पूरा करने की बात कहते हुए कहा, जो कहे हैं, वो करके दिखाएंगे.

उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के बदलाव पर कहा कि, जिसको बदलना है बदल ले. कांग्रेस को इसका लाभ नहीं होने वाला है. आज मोदी विरोध के चक्कर में देश विरोध के लिए काम कर रही है. कांग्रेस आज और अप्रासंगिक होते जा रही है. कांग्रेस जनता से दूर हो गई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी आपस में लड़ रहे हैं. भगदड़ मची है. प्रभारी बदलने से कुछ होने वाला नहीं है. इस बीच अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है.

सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम : मुख्यमंत्री वीर बाल दिवस समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 26 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रायपुर के तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री अस्थाई निवास पहुंना में साहसी बच्चों का सम्मान करेंगे. छत्तीसगढ़ में वीर बाल दिवस को जोर शोर से मनाने की तैयारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण होगा.

देखिये मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय सुबह 11 बजे से 11.55 बजे तक तेलीबांधा स्थित गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे दोपहर 12 बजे से एक बजे तक माता सुंदरी पब्लिक स्कूल कचहरी चौक में शिक्षा विभाग के आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से 6 बजे तक शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शामिल होंगे.

राजधानी में बनेगा एक और नालंदा परिसर

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्र हित में बड़ी घोषणा की है. राजधानी रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर एक और नालंदा परिसर बनेगा. वर्तमान नालंदा परिसर में भी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर में सुशासन दिवस पर आयोजित बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर ये घोषणा की. इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री साय ने वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन,

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीर बाल दिवस पर सिक्ख समुदाय के दसवें गुरू गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों ने अपनी वीरता और शौर्य से देश को गौरवान्वित किया है। युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।

श्री साय ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस‘ के रूप में मनाया जाएगा, तब से इस दिन को उनकी वीरता और बलिदान के रुप में याद किया जाता है। वीर बाल दिवस के दिन युवाओं के लिए वीरता और देशप्रेम पर आधारित कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य युवाओं, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है।

हसदेव में वनों की कटाई का कांग्रेस ने किया विरोध, पूर्व विधायक विकास ने कहा – कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने पेड़ों को कटवा रही भाजपा सरकार

रायपुर-   हसदेव में वनों की कटाई का कांग्रेसियों ने विरोध किया. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ भीम राव अंबेडकर चौक पर मानव श्रृखला बनाकर विरोध जताया. विकास उपाध्याय ने हसदेव बचाने की गुहार भी लगाई.

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे घने जंगल हसदेव अरण्य को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही कुछ ही दिनों में उसने आदिवासी विरोधी, किसान विरोधी नीतियों को दिखाना शुरू कर दिया है. भाजपा के चुनिंदा नेता कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हजारों पेड़ कटवा रहे हैं, जिसका विरोध आज अंबेडकर चौक में मानव श्रृंखला बनाकर किया जा रहा है. हसदेव बचाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेंगे.

किसानों का हित ही भाजपा सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता : भावना बोहरा

कवर्धा-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में 3716 करोड़ रुपये दो वर्ष का बकाया धान बोनस ट्रांसफर किया, इसी के साथ भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किये अपने एक प्रमुख वादे को पूरा किया। इसी कड़ी में आज पंडरिया में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा ने भी लाभान्वित किसानों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया और उन्हें बधाई दी।

इस दौरान भावना बोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व.अटल जी ने छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य का दर्जा देते हुए इसके विकास की नींव रखी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी के सपनों को पूरा करते हुए आज छत्तीसगढ़ के विकास रथ को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहें हैं। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से मोदी जी की गारंटी में वादा किया था कि वह 2 साल का बकाया बोनस सुशासन दिवस के अवसर पर जनता को देंगे वह वादा आज पूरा किया है। भाजपा सरकार अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन एवं नागरिक प्रथम के लक्ष्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के साथ कार्य करने वाली पार्टी है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जी भी वादें किये हैं चाहे वह महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, बेटियों को प्रोत्साहन या हर वर्ग का विकास हो आने वाले समय मे हर वह सभी गारंटी पूरी होगी।

आज प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री जी ने 3,716 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किये हैं। यह राशि उन किसानों का अधिकार था जिसे पूर्व की कांग्रेस सरकार ने रोक कर रखा था। आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनते ही प्रदेश में विकास की गति और जनता की महत्वाकांक्षा भी दुगुनी रफ्तार से पूरी होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है इसके साथ ही 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ के मान से क्रय करने का निर्णय भी भाजपा सरकार द्वारा लिया गया है जिससे प्रदेश के हमारे किसान भाई बहन आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे और उनकी आय भी बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जनता की सरकार है जो जनता से किया गया हर वादा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे पंडरिया विधानसभा के भी कई किसान भाई बहन आज इससे लाभान्वित हुए हैं, उनके चेहरों पर आई मुस्कान देखकर आज बहुत ही प्रसन्नता हुई है और आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति के चेहरे पर यह मुस्कान दिखती रहेगी।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का बकाया बोनस वापस करने के बिल पे हस्ताक्षर किया था और आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने उस गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में 3716 करोड़ से अधिक की राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार घोषणा पत्र में किये वादों को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर पर जुट चुकी है। राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति और किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की 3100 रुपए में खरीदी के वादे पर प्रदेश सरकार ने अमल करना शुरू कर दिया है और जल्द ही हमारी सरकार हमारे घोषणा पत्र में किए गए हर वादों को पूरा कर देगी।

इसके साथ ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पिछली कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था दो वर्ष के बकाया बोनस देने का लेकिन शराबबंदी, कर्ज माफी जैसे अनेकों झूठे वादों की तरह यह वादा भी खोखला निकला लेकिन भाजपा सरकार हमेशा ही किसानों के हित के लिए कार्य करने वाली सरकार है।कांग्रेस सरकार ने केवल किसानों के नाम पर राजनीति की है उसी का प्रमाण है कि चुनाव में प्रदेश की जनता और किसानों ने उन्हें नकार दिया।

रायपुर जिले के किसानों के खातों में आई 264.79 करोड़ रूपए धान के बकाया बोनस की राशि, मंत्री अग्रवाल बोले – अन्नदाताओं से किया गया एक बड़ा वादा पूरा

रायपुर-   प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृज मोहन अग्रवाल ने कहा है कि अन्नदाताओं से किया गया एक बड़ा वादा आज पूरा हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोदी की गारंटी का तीसरा वादा भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सुशासन दिवस के मौके पर अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम बेन्द्री में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को दो साल के बकाया धान के बोनस राशि 3716 करोड़ रूपए का अंतरण सीधे किसानों के बैंक खातों में किया गया है। श्री अग्रवाल आज सुशासन दिवस के मौके पर तिल्दा के बीएनबी स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आज स्वर्गीय अटल जी की जयंती है। पूरा विश्व उनका सम्मान करता है। सर्व शिक्षा अभियान, गांव-गांव में सड़कों का निर्माण, पोखरण परमाणु परीक्षण अटल जी की ही देन है। श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन पर मोदी की गारंटी को पूरा करने का फैसला कैबिनेट ने लिया था। उन्होंने कहा कि किसानों को दो साल के बकाया धान के बोनस राशि वितरण के लिए अनुपूरक बजट में राशि का प्रावधान किया गया था। सुशासन दिवस पर किसानों के खाते में राशि का अंतरण हुआ है। हमारी सरकार ने बकाया बोनस की राशि किस्तों में नहीं, बल्कि एकमुश्त राशि दी है। हमारी सरकार जनता से किए गए वादे को चरणबद्ध ढंग से पूरा कर रही है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने तिल्दा के किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस राशि वितरण प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सुशासन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वर्गीय श्री वाजपेयी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन किया। गौरतलब है कि रायपुर जिले के 01 लाख 70 से अधिक किसानों को दो साल धान के बोनस के रूप में 264 करोड़ 79 लाख रूपए की राशि उनके बैंक खातों में भुगतान किया गया है। तिल्दा के 32 हजार 584 किसानों को 49 करोड़ 19 लाख 52 हजार रूपए की दो साल के धान की बकाया बोनस राशि मिली है।

सुशासन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष तिल्दा नेवरा लेमिका गुरु डहरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा अनिल सोनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष तिल्दा नेवरा विकास सुखवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक में उपस्थित थे।