किसानों को बोनस पर ब्याज नहीं देने के कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का पलटवार,
रायपुर- किसानों को बोनस पर ब्याज नहीं देने और एक साल का बोनस देने वाले कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस ने सरकार बनाई तब कहा था कि किसानों का पैसा देंगे, लेकिन उन्हें झूला-झुलाकर चार किश्तों में दिया. उस समय उन्हें ब्याज का ख्याल नहीं आया. गंगाजल छूकर कसम खाया था कि 2 साल का बोनस देंगे. उन्हें इस विषय पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि दो साल का बोनस आ रहा है. साल 2014-15 और 2015-16 का बोनस आया है. 2016-17 और 2017-18 का एकमुश्त बोनस हमारी सरकार ने दे दी थी. 60 लाख टन का बोनस किसानों को मिल रहा है. 13 लाख 30 हजार किसानों के खाते में पैसे जा रहे.
सुशासन दिवस पर दो साल का बकाया बोनस दिए जाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी गारंटी के तहत 2 साल का बकाया बोनस 3700 करोड रुपए जारी किए. पूरे प्रदेश के किसानों में हर्ष है. दूसरी गारंटी 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदी शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी देश ही नहीं दुनिया के आशा के केंद्र हैं. जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया, प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जीत दिलाई. मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं. देश में किसानों की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है. प्रदेश के सभी किसान मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. प्रदेश के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
Dec 26 2023, 14:44