बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा एक कार्यक्रम का किया गया आयोजित
बताते चले कि आज रविवार को पूर्व से सुनिश्चित कार्यक्रम के तहत चंदवारा गांव सहजानंद यादव जी के आवास कंकौल ब्लॉक, बेगूसराय के पश्चिम) पर राजव्यापी कार्यक्रम के तहत देश में बढ़ती कमरतोड़ महंगाई ,बेरोजगारी, गरीबी, पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग ,केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति के
विरुद्ध में दूसरे चरण के तहत "ग्राम चौपाल" की शुरुआत एवं युवा राजद बेगूसराय के सभी प्रखंड अध्यक्षों/ प्रखंड प्रधान महासचिवों /नगर अध्यक्ष/नगर प्रधान महासचिव/ युवा राजद बेगूसराय के सभी जिला पदाधिकारियों / जिला कार्यकारिणियों के मनोनयन प्रमाण -पत्र वितरण कार्यक्रम पर एक दिवसीय बैठक की
अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष फैजूर रहमान एवं संचालन जिला प्रधान महासचिव श्री विकास पासवान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन एवं विशिष्ट अतिथि राजद प्रदेश महासचिव प्रोफेसर अशोक यादव, राजद बेगूसराय जिला अध्यक्ष धरतीपुत्र मोहित यादव उपस्थित हुए।
पत्रकारों के समक्ष युवा राजद जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रधान महासचिव जी के द्वारा जिला पदाधिकारियों , प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड प्रधान महासचिवों, नगर अध्यक्षों, नगर प्रधान महासचिवों की सूची प्रस्तुत किया गया। इनमें युवा राजद जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गौसुल ,राकेश कुमार, गौतम यादव ,दिलीप यादव ,मो मुस्तैहसन , भुवन कुमार प्रिय रंजन,मो हिफजुर रहमान,रवि उपेंद्र,राम उदित यादव, कोषाध्यक्ष मो रुस्तम ,जिला
महासचिव बलराम निषाद, नीतीश यादव (जिला परिषद सदस्य ) ,मनोज कुमार यादव, रूपेश कुमार, शारिब रहमान,रामकृष्ण राणा, मोहम्मद सद्दाम हुसैन चंदन कुमार यादव ,अजय कुमार भारती, पांडव यादव, अनिकेत कुमार यादव, अशोक आनंद, प्रणव कुमार ,पप्पू रजक ,रजनीश पासवान सचिव इजहार अहमद ,अभिषेक कुमार, जकाउल्लाह खान ,नीतीश कुमार यादव, दीपक कुमार, गोविंद दास, सन्नी कुमार, मंटून यादव ,गौरव दास, जिला कार्यकारिणी के रूप में मोहम्मद मंसूर आलम ,मोहम्मद गुलाब कलीम ,मोहम्मद इश्तियाक आलम, जयप्रकाश कुमार, चंदन
कुमार राय ,निलेश कुमार, मोहम्मद सलीम श्रवण कुमार ,पंकज कुमार शर्मा ,मोहम्मद रियाजुल हक सुमित कुमार ,सुमित यादव, नैसरवान अंसारी ,फैजुर रहमान ,धीरज तांती ,मोहम्मद इकबाल, विजय कुमार पासवान ,राहुल पासवान तथा युवा राजद प्रखंडों की सूची में बलिया प्रखंड अमर कुमार यादव, साहेबपुरकमाल प्रखंड संतोष यादव, डंडारी प्रखंड राकेश राय, बखरी प्रखंड गौरव ठाकुर, नावकोठी प्रखंड बंशराज यादव ,गढ़पुरा प्रखंड दिव्यांशु राज, छौराही प्रखंड राजेश कुमार रजक ,चेरिया बरियारपुर प्रखंड
किशोर कुणाल, खोदावन्दपुर प्रखंड संतोष कुमार, मटिहानी प्रखंड संजीत पासवान ,बेगूसराय सदर प्रखंड रवि यादव ,तेघरा प्रखंड उगनदेव पासवान, बरौनी प्रखंड जितेंद्र कुमार ,वीरपुर प्रखंड मंसूरचक प्रखंड वीरेंद्र राय, बछवारा प्रखंड मुकेश मेहता ,भगवानपुर प्रखंड अंबेदकर कुमार पासवान ,शाम्हो प्रखंड मुकेश दास, बीहट नगर पप्पू ठाकुर ,बलिया नगर फैजान अहमद, बखरी नगर तेघरा नगर अमरजीत यादव, बरौनी नगर राकेश यादव को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन ने कहा कि केंद्र की गद्दी पर बैठी भाजपा सरकार के राज में गरीबी ,बेरोजगारी ,कमरतोड़ महंगाई चरम सीमा पर है ।किसान बेहाल है, युवा बेरोजगार है तथा गरीब तंगहाल है ।जो बीजेपी इन सभी मुद्दों पर सत्ता में वापस आई दुर्भाग्य देखिए सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी इनके ही शासन में देखने को मिल रहा है ।जहां मोदी सरकार के द्वारा आपस में भाईचारा को तोड़कर देश मे नफरत बांटा जा रहा है
,बुलडोजर राज भाजपा सरकार के राज में कायम है जो सिर्फ गरीबों पर ही चलता है। वहीं बिहार सरकार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं इस देश की भविष्य युवा नेता ,युवा चेहरा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के द्वारा बिहार में नौकरियों की बंपर बहाली की जा रही है ।जहां बिहार सरकार एक दिन में तय समय पर एक साथ कैंप लगाकर लाखों नियुक्तियां पत्र बांटकर श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी अपने वायदों को पूरा कर रहे हैं ।
यकीन मानिए आने वाले दौर में महागठबंधन के नेतृत्व में बिहार देश में सर्वोच्च स्थान पर कायम होगा ,जहां नौकरियां सबसे ज्यादा बांटी जायेगी यह कीर्तिमान बिहार ही स्थापित करेगा। आदरणीय राष्ट्रीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के संघर्षों बदौलत माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के पहल पर ही बिहार सरकार अपने दम पर जातीय जनगणना कराकर पूरे देश में अपना लोहा मनवा चुकी है। इस जातीय जनगणना से बड़े पैमाने पर गरीबों के अधिकार की बात होगी ।आज दूसरे राज्यों में भी बिहार का नकल हो रहा है।आज विपक्ष जब जनता की आवाज को बुलंद करता है प्रधानमंत्री के इशारे पर सैकड़ों सांसदों का निलंबन किया जा रहा है ।ऐसा हिटलर शाही क्यों जनता सवाल पूछ रही है
और भाजपा सरकार को जवाब देना ही होगा एवं सांसदों का निलंबन वापस करना होगा । मोदीजी एक बड़े षडयंत्र के द्वारा लोकतंत्र को खत्म करके देश में चुनाव नहीं हो इसके लिए एक बड़ी साजिश के तहत आरएसएस और भाजपा के द्वारा तैयारी चल रही है।इन सभी मुद्दों को लेकर राजव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा राजद अपने दूसरे चरण के लिए "ग्राम चौपाल "लगाने का कार्यक्रम करने का फैसला लिया है ।जिसके लिए आज युवा राजद बेगूसराय के द्वारा युवाओं की भागीदारी राजनीति में बढ़े इसके लिए प्रखंड अध्यक्षों ,प्रखंड प्रधान
महासचिवों ,नगर अध्यक्षों एवं जिला कमिटी की घोषणा के साथ प्रमाण -पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया ।मैं इन सभी पदाधिकारी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि आप सभी युवा ठान लीजिए और इस निकम्मी हिटलर शाही सरकार को जब तक उखाड़कर फेंकेंगे नहीं तब तक चैन की नींद सोएंगे नहीं। इसी संकल्प के साथ युवा राजद बेगूसराय ने कमर कस लिया है आने वाले दिनों में लोकसभा 2024 के चुनाव में बिहार के तमाम 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
विशिष्ट अतिथि प्रो अशोक यादव ने कहा कि आज देश को युवाओं की जरूरत है फिर से युवा क्रान्ति करने की आवश्यकता है।आने वाले दिनों में श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ ही आप सभी को राजनीति करनी है। इसलिए बढ़ चढ़ कर संगठन को मजबूत करने का काम कीजिए।वहीं राजद जिलाध्यक्ष धरतीपुत्र मोहित यादव ने कहा कि भाजपा अगर हराना है तो आप सभी युवाओं को दिन-रात मेहनत करके पंचायत स्तर तक जाकर संगठन को मजबूत करके श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के हाथों को मजबूत करना होगा। भाजपा वाले लोग दिन-रात हिंदू मुसलमान मंदिर मस्जिद करते रहते हैं इन सभी का जवाब आने वाले चुनाव में आपसी एकता के तहत मिलकर लड़ना होगा तब जाकर आपकी जीत
होगी। वही इस कार्यक्रम को युवा राजद जिलाध्यक्ष फैजूर रहमान, जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी,पार्टी जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो,महानगर जिला अध्यक्ष शिव जी महतो, साहेब पासवान, प्रेम लता यादव, भुवन महतो, अभिराम सिंह,गालिब शाहीन,निशान्त किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू अशोक पासवान,मो मकबूल आलम,मो शकील,मो सरफराज, सहजानंद यादव, सुबोध कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 24 2023, 21:17