मंत्री केदार कश्यप के आरोप पर PCC चीफ दीपक बैज का पलटवार, कहा- हमारी सरकार ने किसी योजना को नहीं किया बंद, छत्तीसगढ़ की जनता परेशान करने केंद्र
रायपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसी योजना को बंद नहीं किया. ऐसे राशि हैं जो राज्य और केंद्र सरकार से सम्बद्ध है, उन पैसों को रोकने का कार्य केंद्र ने किया है ताकि हमारी सरकार को बदनाम किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की चल रही मैराथन बैठक और टीएस सिंहदेव को लोकसभा की बड़ी जिम्मेदारी देने पर अपना बयान दिया है.
केदार कश्यप के कांग्रेस पर केंद्रीय योजनाओं को बंद करने के आरोप पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसी योजना को बंद नहीं किया. ऐसे राशि हैं जो राज्य और केंद्र सरकार से सम्बद्ध है, उन पैसों को रोकने का कार्य केंद्र ने किया है ताकि छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो और छत्तीसगढ़ सरकार को परेशान कर सके. जीएसटी या माइनिंग का पैसा हो या और बहुत सारी योजनाएं हो केंद्र सरकार ने उसे रोकने का काम किया, ताकि हमारी सरकार को बदनाम कर सके. जबकि सत्यता यह है कि कोई भी केंद्रीय योजनाएं बंद नहीं हुई है.
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की चल रही मैराथन बैठक पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कल भी हमारे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुआ. डोनेट फॉर देश में हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए कुछ अंश राशि डोनेट करेंगे. 28 तारीख में नागपुर को बड़ी रैली आयोजित हो रही है. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता को ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है. आगे लोकसभा चुनाव के लिए सारे कार्यकर्ताओं को मेहनत करने के लिए कुमारी शैलजा ने निर्देश दिए.
वहीं आज होने वाली बैठक पर दीपक बैज ने कहा कि लगातार कल भी बैठक हुआ और आज भी हमारी बैठक है. सचिव सह सचिव विधायक सभी को बुलाया गया है. पीसीसी में लगातार चार बैठक हैं. परिणाम की समीक्षा करेंगे और आने वाले समय में पार्टी की मजबूती और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करेंगे.
टीएस सिंहदेव को लोकसभा घोषणा पत्र समिति के संयोजक बनाए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि घोषणा पत्र समिति का उन्हें संयोजक बनाया गया है, इससे फायदा होगा. छत्तीसगढ़ में जब 2018 में इनके मार्गदर्शन में घोषणा पत्र बनी थी. उसका कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की जनता को भी फायदा हुआ था. इस समिति में शामिल होने के बाद अभी पूरे देश के लिए घोषणा पत्र बनाएंगे. घोषणा पत्र बनेगी तो टीएस सिंह देव का अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को मिलेगा.
Dec 23 2023, 18:04