IAS मनोज पिंगुआ को मिला माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार, साथ ही तीन परिवीक्षाधीन अधिकारियों को मिली नवीन पदस्थापना…
रायपुर- राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके अलावा वर्ष 2021 बैच के तीन परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में फेस दो प्रशिक्षण के बाद राज्य संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने के नवीन पदस्थापना दी गई है.
मनोज पिंगुआ पहले ही वन विभाग के प्रमुख सचिव और गृह एवं जेल विभाग के प्रमुख सचिव के अलावा नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के प्रमुख आवासीय आयुक्त का दायित्व संभाल रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का पद आलोक शुक्ला के जाने के बाद से रिक्त था.
इसके साथ ही जिन तीन वर्ष 2021 बैच के तीन परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है. सहायक कलेक्टर, रायपुर जयंत नाहटा को एसडीएम (राजस्व), दंतेवाड़ा, सहायक कलेक्टर, दुर्ग लक्ष्मण तिवारी को एसडीएम (राजस्व). सूरजपुर और सहायक कलेक्टर, बिलासपुर वासु जैन को एसडीएम (राजस्व), सारंगढ़ में नवीन पदस्थापना दी गई है.
Dec 22 2023, 20:42