आठ दिन से बैंक में लेन देन न होने से परेशान खाताधारक
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) आठ दिनों से बैंक में सरवर न होने के चलते लेन देन प्रभावित है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है |
सकरन के गोडियनपुरवा स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा मडो़र में विगत 14 दिसम्बर को सरवर की कनैक्टविटी मशीन खराब हो गयी थी जिसके चलते बैंक में लेन देन बंद हो गया था क्षेत्र के बेलवा,बसहिया,मडोर,काजीपुर,मोहारी,गोडियनपुरवा आदि ग्राम पंचायतों के सैकडों ग्राहक रोज बैंक के चक्कर लगाते है साम तक बैठे रहने के बाद बैंक कर्मियों द्वारा सरवर न होने की बात कहकर सब को वापस कर दिया जाता है बैंक में लेन देन न होने के चलते उपभोक्ता काफी परेशान है |
काजीपुर गांव निवासी पिंकू ने बताया कि वह सोमवार से बैंक से गन्ना का पैसा निकालने के लिए हर रोज आ रहे है मगर पैसा नही मिल पा रहा है |
गोडियनपुरवा गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होने बिसवां चीनी मिल में गन्ना बेंचा था जिसका पैसा मिल द्वारा बैंक खाते में भेज दिया गया है मगर बैंक में कामकाज न होने के चलते पैसा नही मिल पा रहा है
मोहारी गांव निवासी जगमोहन ने बताया कि उनको खाली पडे खेतों में गेहूं की बुआई करनी है आठ दिन से वह पैसा निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे रहे है मगर पैसा नही मिल पा रहा है खाताधारक सत्रोहन,महादेव,राजरानी,ब्रजलाल,मोहन,प्यारेलाल,पैकरमा आदि ने बताया कि बैंक के सरवर में कोई खराबी नही है शाखा प्रबंधक द्वारा पैसा नही दिया जा रहा है ।
इस सम्बंध में जब शाखा प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होने बताया कि बैंक के सरवर सिस्टम में तकनीकी खराबी आ जाने से लेन देन प्रभावित है हेड आफिस शिकायत की गयी है जल्द ही ठीक करवाकर काम चालू किया जायेगा |







Dec 22 2023, 16:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k