मृतक प्रिंस कुमार के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे, आरोपियों को अविलंब की गिरफ्तार करने की मांग की
बेगूसराय – जिले के लाखों सहायक थाना क्षेत्र में 20 नवंबर को हुए प्रिंस कुमार हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार को परिजन सहित दर्जनों लोग ने एसपी कार्यालय आकर गुहार लगाई है। परिजनों ने मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया से मिलकर आरोपियों को अविलंब की गिरफ्तार करने की मांग की है।
मृतक के पिता राम शंकर सिंह ने बताया कि उसका बेटा प्रिंस कुमार परदेस में मजदूरी करता था। छठ में गांव आया तो सुबह वाले अर्ध्य के दिन 20 नवम्बर को गांव के ही अभय कुमार, छोटू कुमार और बबली कुमार ने फोन करके बुलाया। गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को घर के बाहर पहुंचा कर फरार हो गया। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कुछ दिन के बाद एक ही आरोपी अभय कुमार ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। लेकिन दो आरोपी बबली कुमार और छोटू कुमार को पुलिस पकड़ नहीं रही है। बार-बार गुहार लगाई जाने के बावजूद लाखों थाना की पुलिस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है। जबकि आरोपी द्वारा उनके घर पर आकर दूसरे बेटे की भी हत्या करने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में आखिर क्या होगा।
मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि परिजनों ने आवेदन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक निर्देश सदर डीएसपी और पुलिस अधिकारी को दिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 19 2023, 19:41