*शिक्षिका से छेड़छाड़ करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दी चेतावनी*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा शिक्षिका से छेड़छाड़ करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दी गई चेतावनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सीनू मिश्रा बजरंगी जिला सहसंयोजक बजरंग दल के नेतृत्व में श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर भारी संख्या में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमा होकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक राम मनी यादव व पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया, उसके उपरांत कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रांगण उप जिलाधिकारी राखी वर्मा को ज्ञापन देकर कॉलेज जैसे पवित्र विद्या मंदिर में प्रबंधक के द्वारा घृणित कृत्य की निंदा की और चेतावनी दी, यदि एक सप्ताह के अंदर कॉलेज के प्रबंधक आमिर जमाल की गिरफ्तारी और विद्यालय के ध्वस्तीकरण व पीड़िता को मुआवजा न दिया गया तो बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने बताया कि जांच करके आरोपी के विरुद्ध शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सतीश मिश्रा, अशोक कुमार गुप्ता, दिव्यांश अवस्थी, शिवम कुमार मिश्रा, लक्ष्मन पाल बजरंगी, अजय सोनी, प्रमोद अवस्थी, रंजीत मिश्रा, नीरज कुमार, दीपक गुप्ता, रोहित गुप्ता, अनुपम मिश्रा आदि उपस्थित थे।














Dec 18 2023, 16:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k