*बिना भगवान के भजन के संसार सागर से आप पार नहीं कर सकते:पंडित राम शंकर दास वेदांती*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा में श्री राम वल्लभा कुंज पीठाधीश्वर अयोध्या धाम पंडित राम शंकर दास वेदांती ने कहा कि, बिना अनुराग के जीवन सफल नहीं हो सकता, जीवन का कष्ट दूर नहीं होगा, भगवान का भजन न करके इस संसार सागर से कोई भी पार नहीं हो सकता, बालू के पेरने से तेल निकल सकता है ,पानी के मथने से घी प्राप्त हो सकता हो, परंतु बिना भगवान के भजन के संसार सागर से आप पार नहीं कर सकते, भगवान ने आपको मौका दिया है इस संसार सागर से पार होने का इसलिए इस शरीर से भगवान का भजन करें और कथा का सेवन करें, श्री राम कथा का श्रवण करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।
इस मौके पर संत शिरोमणि ने पुष्प वाटिका, माता जानकी के स्वयंवर की कथा का सुंदर वर्णन किया और महाराज जनक की प्रतिज्ञा और शिव धनुष तोड़ने की कथा का वर्णन करके उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनंत विभूषित संत शिरोमणि ने कहा कि गुरु की कृपा के बिना संसार में कोई भी कार्य नहीं हो सकता है, इस मौके पर उन्होंने भगवान श्री राम के द्वारा धनुष तोड़े जाने की कथा का सुंदर वर्णन किया उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने गुरु विश्वामित्र को प्रणाम करके उसके बाद उपस्थित सभी गुरुजनों को प्रणाम करके धनुष को तिनके के समान तोड़ दिया, श्री राम विवाह की सुंदर कथा को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु जन भाव विभोर हो उठे। श्री राम विवाह की सुंदर कथा के उपरांत श्री राम कथा को उन्होंने विराम दिया। श्री राम कथा का अमृत पान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे ,बुजुर्ग उपस्थित थे।







कमलेश मेहरोत्रा



Dec 17 2023, 18:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k