मैट्रिक की परीक्षा में छात्र से अधिक छात्राएं:फरवरी में आयोजित होगी इंटर-मैट्रिक की परीक्षा, बनाए गए हैं 71 सेंटर
बेगूसराय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा के लिए 37 और इंटर के परीक्षा के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में 54 हजार 919 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
प्रथम पाली में 27 हजार 528 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, दूसरी पाली में 27 हजार 391 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रथम पाली में लड़कों की संख्या 12 हजार 383 एवं लड़कियों की संख्या 15 हजार 145 है। वहीं, द्वितीय पाली में लड़कों की संख्या 12 हजार 343 एवं लड़कियों की संख्या 15 हजार 48 है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि मैट्रिक की परीक्षा में छात्राओं की संख्याओं में प्रतिवर्ष इजाफा होते जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ का ही असर कहा जा सकता है। प्रथम पाली में लड़कों की तुलना में 2762 छात्राएं अधिक परीक्षा में शामिल होंगी। वहीं द्वितीय पाली में भी 2705 छात्राएं छात्रों की तुलना में अधिक है।
जबकि इंटर की परीक्षा के लिए बेगूसराय जिले में 34 परीक्षा केन्द्रों पर 37 हजार 119 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें विज्ञान संकाय में 20 हजार 52 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि, कला संकाय में 16 हजार 446 तथा वाणिज्य संकाय में 621 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय के अलावा सभी अनुमंडल मुख्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दी गई है। छात्राओं के लिए आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए जा रहे हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 16 2023, 16:47