रास्ते के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, बीच-बचाव करने गए शख्स पर भी किया हमला
बेगूसराय : जिले में रास्ते के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं उसे बचाने गए एक और भाई पर भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल अवस्था में दोनों भाई को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रचीयही रसीदपुर गांव की है।
घायल दोनों भाई की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रचीयही रसीदपुर गांव के रहने वाले अवधेश राय और राम सोगरात राय के रूप में की गई है।
घायल अवधेश राय ने बताया है कि बीती रात अपने घर के सामने गाड़ी पर प्याज लोड कर रहे थे।
इसी दौरान बड़े भाई राम पदारथ राय के द्वारा गाली गलौज और मारपीट करने लगा और कहने लगा कि यह जमीन और यह रास्ता तुम्हारा है ? जब इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर गोली चलाना शुरू कर दिया।
गोली चलते देख भागने लगे तो पीछे से एक गोली मार दिया। गोली एक हाथ में लग गई। वहीं गोली की आवाज सुनकर जब बचाने राम सोगरात राय आए तो उसे भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा और दोनों घायल भाई को इलाज के लिए आनन-फानन में बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया, जहां इलाजरत हैं।
फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को दी मौके पर बछबाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट






Dec 15 2023, 14:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k