जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन
2334 युवाओं ने करवाया अपना निबंधन
बलिया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका, बलिया द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय के मैदान में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका अविनाश कुमार, प्रबंधक रोजगार सुधीर कुमार, बीपीएम राजीव कुमार रंजन, जीविका दीदियां सहित अन्य अतिथियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया। स्वागत गान जीविका दीदियां करीना, कुंदन एवं प्रमिता ने प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने जीविका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीविका ने राज्य की आधी आबादी के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जिलाधिकारी ने दीदियों के हुनर को निखारने एवं बाजार उपलब्ध करवाने के लिए जीविका के प्रयास की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने जीविका को हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।
उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने रोजगार मेला में अपने विचारों को रखते हुए कहा कि जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय है। उन्होंने आगे कहा कि जीविका महिला सशक्तीकरण की एक शानदार मिसाल है। जीविका के कारण बिहार बदलाव की वाहक बन चुकी है।
अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कुमार ने अनुमंडल में इस तरह के उपयोगी आयोजन के लिए जीविका को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार देने वाली कंपनियां चलकर हमारे पास आई हैं, हमें इसका लाभ लेना चाहिए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार ने कहा कि जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है। रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की सभी कार्य में जीविका अव्वल है।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार ने अपने संबोधन में जीविका बेगूसराय की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में 27 हजार 700 से ज्यादा समूह से 3 लाख 33 हजार से ज्यादा दीदियां जुड़ी हैं और विभिन्न रोजगार परक गतिविधियों से जुड़कर अपना जीवन बदल रही हैं। उन्होंने दीदियों की बचत, बैंक ऋण आदि की चर्चा करते हुए जीविका दीदियों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण को रेखांकित किया।
आयोजन में अथितियों का स्वागत पौधा देकर जीविका दीदियों ने किया। अतिथियों द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया गया एवं नियोक्ता कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तार पूर्वक बात की।
मंच का संचालन मैनेजर-एमएनई मनोज कुमार मधुकर एवं धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम राजीव कुमार रंजन ने किया।
रोजगार मेला में 15 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। रोजगार मेला में कुल 2334 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया है सीधी भर्ती में कुल 241, डीडीयूजीकेवाय में 54, आरसेटी में 104 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया।
आयोजन में प्रबंधक रोजगार सुधीर कुमार, एचएन मैनेजर रजनीश कुमार, मैनेजर कॉम राजीव रंजन, आईबीसीबी मैनेजर बृजेन्द्र कुमार, टीओ पंकज कुमार, वाईपी मनीष कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सुमन प्रभा, सुमित कुमार, सामुदायिक समन्वयक मीनाक्षी कुमारी, कंचन कुमारी, ललिता कुमारी, सुगंधा कुमारी, भविष्य भारती, विद्या सागर भारती, प्रेम कुमार, सरफराज, एमआईएस सुमन कुमार, लेखपाल राकेश कुमार सहित जीविकाकर्मी, जीविका कैडर, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इन कंपनियों के प्रतिनिधि थे उपस्थित-
टाटा मोटर्स, होप केयर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, जी4एस सिक्युरिटी लिमिटेड, लार्सन एंड टर्बो, ग्रेयबिज प्राइवेट लिमिटेड, इंफोवेली, अरविंद मिल्स क्वेस कॉर्प, नवभारत फर्टिलाइजर, वेलस्पून इंडिया, एलआईसी, आर सेटी, विजन इंडिया, डुलक्स पेंट आदि।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 07 2023, 11:41